Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बर्फबारी के बावजूद अग्रिम चौकियां खाली नहीं करेगी सेना

    By Edited By:
    Updated: Thu, 10 Jan 2013 08:30 PM (IST)

    श्रीनगर [जागरण ब्यूरो]। पुंछ सीमा पर पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा दो भारतीय जवानों की बर्बरतापूर्ण हत्या व नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम तोड़ने की बढ़ रही घटनाओं के बाद सेना ने हिमपात के बावजूद अग्रिम निगरानी चौकियों को खाली न करने का फैसला किया है। पूरी सीमा पट्टी पर चौकसी बढ़ाते हुए सभी फील्ड कमांडरों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया है।

    श्रीनगर [जागरण ब्यूरो]। पुंछ सीमा पर पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा दो भारतीय जवानों की बर्बरतापूर्ण हत्या व नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम तोड़ने की बढ़ रही घटनाओं के बाद सेना ने हिमपात के बावजूद अग्रिम निगरानी चौकियों को खाली न करने का फैसला किया है। पूरी सीमा पट्टी पर चौकसी बढ़ाते हुए सभी फील्ड कमांडरों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नियंत्रण रेखा के कई अग्रिम इलाकों में बीस से तीस फीट बर्फ गिरती है और इसके चलते भारत और पाकिस्तान दोनों अपनी कई निगरानी चौकियों को खाली कर देते हैं। इनमें तैनात सैन्यकर्मी निकटवर्ती प्रमुख चौकियों में आ जाते हैं, लेकिन इस बार यह बंकर व निगरानी चौकियां खाली नहीं की जा रही हैं। सैन्य सूत्रों के अनुसार, जनवरी के पहले सप्ताह के बाद केरन, करनाह, टंगडार, केल, मच्छल, गुरेज, नौगाम, कंलवान और गुरेज में कुछ इलाकों से जवानों को हटाकर थोड़ा पीछे लाया जाना था, लेकिन अब ऐसा नहीं किया जाएगा। गुलमर्ग सबसेक्टर व उड़ी में कुछ जगहों पर भारी बर्फबारी के चलते खाली किए गए बंकरों में दोबारा जवानों को तैनात कर दिया गया है। उन्हें युद्धक सामग्री समेत सभी जरूरी साजो-सामान उपलब्ध कराया गया है। पाकिस्तान ने भी अपनी कुछ अग्रिम अस्थाई निगरानी चौकियों को नहीं हटाया है। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुंछ की घटना के बाद से सीमा पर तनाव बना हुआ है। एहतियात बरती जा रहा है। नियंत्रण रेखा पर तैनात सभी फील्ड कमांडरों को निर्देश दिया गया है कि वे किसी भी सूचना या गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई करें।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर