Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवसेना का PM पर हमला; नोटबंदी से अर्थव्यवस्था को हिरोशिमा, नागासाकी बनाया

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 18 Jan 2017 07:02 PM (IST)

    शिवसेना ने बुधवार को पार्टी के मुखपत्र सामना के संपादकीय में लिखा, 'मोदी इन दिनों किसी की बात सुनने के मूड में नहीं दिख रहे हैं।

    शिवसेना का PM पर हमला; नोटबंदी से अर्थव्यवस्था को हिरोशिमा, नागासाकी बनाया

    मुंबई, प्रेट्र : शिवसेना ने नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया है। पार्टी के अनुसार, मोदी ने इस फैसले के जरिये भारतीय अर्थव्यवस्था पर परमाणु बम गिराकर उसी तरह तहस-नहस कर दिया, जिस तरह अमेरिका ने हिरोशिमा और नागासाकी को बर्बाद कर दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवसेना ने बुधवार को पार्टी के मुखपत्र सामना के संपादकीय में लिखा, 'मोदी इन दिनों किसी की बात सुनने के मूड में नहीं दिख रहे हैं। जिस तरह उनके मंत्रिमंडल में गूंगे-बहरे तोते बैठे हुए हैं, उसी प्रकार रिजर्व बैंक के गवर्नर (उर्जित पटेल) की नियुक्ति की गई, जिन्होंने उनको अर्थव्यवस्था का दिवाला निकालने दिया।'

    उल्लेखनीय है कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना केंद्र और महाराष्ट्र में भाजपा के साथ सरकार में शामिल है। इसके बावजूद मोदी पर हमला करते हुए इसने ऐसोचैम के हवाले से कहा कि नोटबंदी के चलते 40 लाख लोग बेरोजगार हो गए और भविष्य में यह संख्या बढ़ सकती है।