Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनंदा हत्याकांडः एसआइटी करेगी जांच, थरूर से पूछताछ संभव

    By anand rajEdited By:
    Updated: Wed, 07 Jan 2015 01:23 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस की ओर से सुनंदा पुष्‍कर की मौत को हत्या बताने के बाद उनके पति और कांग्रेस नेता शशि थरूर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इस मामले में दिल्ली पुलिस शशि थरूर से पूछताछ कर सकती है। इतना ही नहीं सुनंदा पुष्कर की रहस्यमयी मौत के मामले में हत्या

    नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की ओर से सुनंदा पुष्कर की मौत को हत्या बताने के बाद उनके पति और कांग्रेस नेता शशि थरूर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इस मामले में दिल्ली पुलिस शशि थरूर से पूछताछ कर सकती है। इतना ही नहीं सुनंदा पुष्कर की रहस्यमयी मौत के मामले में हत्या का केस दर्ज होने के बाद अब इसकी जांच एसआइटी करेगी। इसके अलावा दिल्ली पुलिस सुनंदा के विसरा नमूनों को जांच के लिए विदेश भेजने की भी तैयारी कर रही है। ऐसा संदेह है कि रेडियोधर्मी तत्व पोलोनियम 210 के कारण उनकी मौत हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शशि थरूर से हो सकती है पूछताछ

    दिल्ली पुलिस के सुनंदा पुष्कर की मौत को हत्या बताने के बाद उनके पति और कांग्रेस नेता शशि थरूर की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं। पुलिस थरूर से इस मामले में पूछताछ कर सकती है। इतना ही नहीं थरूर के राजनीतिक जीवन पर इसका असर दिखना शुरू हो गया है। हत्या का केस दर्ज होने के ठीक बाद शशि थरूर के लोकसभा से इस्तीफे की मांग जोर पकड़ने लगी है।

    सुनंदा पुष्कर हत्याकांड, पढ़ें सारी खबरें

    एसआइटी करेगी जांच

    दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने मंगलवार को सुनंदा पुषकर की मौत को एक नया मोड़ देते हुए इसे हत्या बताया। मामले में अज्ञात पर केस दर्ज होने के बाद अब इसकी जांच एसआइटी के हवाले कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने इस बात की जानकारी दी।

    विसरा नमूने को विदेश भेजने की तैयारी

    दिल्ली पुलिस सुनंदा पुष्कर के विसरा नमूने को ब्रिटेन या अमेरिका के किसी प्रयोगशाला में भेजेगी ताकि जहर की पहचान की जा सके। इसके साथ ही यह पता लगाया जा सके कि क्या यह कोई रेडियोधर्मी तत्व तो नहीं था जिसकी भारतीय प्रयोगशालों में पहचान नहीं हो सकी। जिस जहर (पोलोनियम 210) से सुनंदा की हत्या की बात सामने आ रही है उसकी जांच विदेश में ही संभव है। पुलिस को शक है कि यह जहर दुबई से यहां लाया गया। सूत्रों के अनुसार, बताया जा रहा है कि सुनंदा की हत्या में पोलोनियम 210 नामक जहर का इस्तेमाल किए जाने की आशंका है। विसरा की जांच में एफबीआई की मदद भी ली जा सकती है।

    गौरतलब है कि सुनंदा पुष्कर का शव दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में 17 जनवरी 2014 को पाया गया था।

    पढ़ेंः पोलोनियम 210' से सुनंदा की मौत ? नमूने भेजे जाएंगे विदेश

    पढ़ेंः दुर्लभ जहर से हुई थी सुनंदा की हत्या, केस दर्ज