Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस का सिपाही गिरफ्तार

    By Edited By:
    Updated: Wed, 06 Aug 2014 12:17 PM (IST)

    जिले के खेरी गनी गांव के एक वकील की हत्या के मामले में राष्ट्रीय राजधानी के दिल्ली पुलिस के एक सिपाही को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस के सिपाही देवेंद्र कुमार को उत्तर प्रदेश पुलिस ने मंगलवार को दिल्ली में गिरफ्तार किया। जो वकील संजीव मलिक की हत्या में कथित तौर पर शामिल था। गौरतलब है कि 1

    मुजफ्फरनगर। जिले के खेरी गनी गांव के एक वकील की हत्या के मामले में राष्ट्रीय राजधानी के दिल्ली पुलिस के एक सिपाही को गिरफ्तार किया गया है।

    दिल्ली पुलिस के सिपाही देवेंद्र कुमार को उत्तर प्रदेश पुलिस ने मंगलवार को दिल्ली में गिरफ्तार किया। जो वकील संजीव मलिक की हत्या में कथित तौर पर शामिल था। गौरतलब है कि 19 मई को वकील की चार लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रारंभिक जांच से पता चला कि कुमार जो मलिक का पड़ोस का रहने वाला है, जमीन को लेकर वकील से उसका झगड़ा चल रहा था। जिसके लिए उसने वकील की हत्या करने के लिए चार भाड़े के हत्यारों को बुलाया था। जिन्हें हत्या के बाद गुस्साई भीड़ का सामना करना पड़ा था।

    मलिक के परिवार वालों ने कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके आधार पर कुमार को गिरफ्तार किया गया।

    पढ़ें: मुजफ्फरनगर मामले में सीओ के निलंबन पर रोक

    पढ़ें: मुजफ्फनगर दंगा: हत्यारोपी की जमानत अर्जी खारिज