Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली हाईकोर्ट ने दी राबर्ट वाड्रा को राहत

    By Edited By:
    Updated: Tue, 16 Sep 2014 11:45 AM (IST)

    दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को उस जनहित याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें रॉबर्ट वाड्रा की कंपनियों द्वारा किए गए कथित व्यावसायिक सौदों की सीबीआइ से जा ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को उस जनहित याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें रॉबर्ट वाड्रा की कंपनियों द्वारा किए गए कथित व्यावसायिक सौदों की सीबीआइ से जांच कराने की मांग की गई थी। गौर हो कि एक याचिका दायर कर वाड्रा की कंपनियों द्वारा किए गए सौदों की सीबीआई जांच कराने की मांग की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस जी. रोहिणी और जस्टिस आर. एस. एंडलॉ की पीठ ने जनहित याचिका पर नोटिस जारी नहीं किया था। इस पीठ ने वकील एम. एल. शर्मा की बहस सुनने के बाद 9 जुलाई को अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था।

    शर्मा ने व्यक्तिगत तौर पर यह याचिका दायर की थी। अपनी याचिका में शर्मा ने कहा था कि दिल्ली में कार्रवाई की जरूरत पैदा हो गई थी, क्योंकि प्रधानमंत्री कार्यालय, कैग एवं शहरी विकास मंत्रालय जैसे विभिन्न कार्यालय और संवैधानिक संस्थाएं यहां स्थिति हैं।

    राबर्ट वाड्रा पर राजस्थान व हरियाणा में जमीन खरीद के लिए नियमों को ताक पर रखकर लाइसेंस लेने का आरोप है। अधिवक्ता एमएल शर्मा ने याचिका में आरोप लगाया है कि वाड्रा सहित कई डेवलपर्स को हरियाणा में लगभग 21,366 एकड़ कृषि भूमि के लिए लाइसेंस जारी किए गए। इसके बाद नियमों को ताक पर रख कृषि भूमि पर कालोनियां बना दी गई। इससे सरकार को 3.9 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। लिहाजा इस मामले की सीबीआइ से जांच कराई जाए।

    पढ़ें: वाड्रा के बचाव में आई कांग्रेस

    पढ़ें: राबर्ट वाड्रा मामले में फैसला सुरक्षित