Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली सरकार ने स्वामी पर मुकदमा चलाने की इजाजत दी

    By Test1 Test1Edited By:
    Updated: Sat, 23 Jan 2016 09:40 AM (IST)

    दिल्ली सरकार ने वर्ष 2011 के एक मामले में भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी के खिलाफ मुकदमा चलाने की इजाजत दे दी है। इस संबंध में दिल्ली पुलिस की ओर से दिल्ली सरकार के पास फाइल भेजी गई थी।

    नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने वर्ष 2011 के एक मामले में भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी के खिलाफ मुकदमा चलाने की इजाजत दे दी है। इस संबंध में दिल्ली पुलिस की ओर से दिल्ली सरकार के पास फाइल भेजी गई थी।जानकारी के अनुसार, तत्कालीन जनता पार्टी के अध्यक्ष व वर्तमान भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने 16 जुलाई, 2011 को एक अंग्रेजी अखबार में लेख लिखा था। उनके इस लेख से समुदाय विशेष के लोगों ने भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए नाराजगी व्यक्त की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:राम मंदिर मामले में हस्तक्षेप करें पीएम- स्वामी

    पांच अगस्त, 2011 को इस संबंध में राष्ट्रीय अल्पंख्यक आयोग की ओर से एक शिकायत दिल्ली पुलिस आयुक्त को भेजी गई थी। कमीशन ने कहा था कि इस संबंध में उसे 29 जुलाई को शिकायत मिली है। कमीशन ने दिल्ली पुलिस को लिखे पत्र में कहा था कि स्वामी का लेख नफरत फैलाने वाला है। यह आपराधिक मामले की श्रेणी में आता है। इस मामले में कार्रवाई की जाए। पुलिस ने 27 अगस्त, 2011 को इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी।

    पढ़ें:सुब्रमण्यम स्वामी का ट्वीट, हमें 3 मंदिर दे दो; 39997 मस्जिदें रख लो