Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राम मंदिर मामले में हस्तक्षेप करें पीएम- स्वामी

    By Test1 Test1Edited By:
    Updated: Wed, 13 Jan 2016 08:38 AM (IST)

    राम मंदिर निर्माण को लेकर गर्म हुई राजनीति के बीच भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस मामले की रोजाना सुनवाई करवाने का आग्रह किया है

    नई दिल्ली। राम मंदिर निर्माण को लेकर गर्म हुई राजनीति के बीच भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस मामले की रोजाना सुनवाई करवाने का आग्रह किया है। उन्होंने प्रस्ताव दिया है कि सरकार चाहे तो वह भी इस मुद्दे पर मदद करने के लिए तैयार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: अयोध्या राजनीतिक मुद्दा नहीं, हर हाल में बनेगा राम मंदिर: सुब्रमण्यम

    भाजपा के घोषणापत्र में मंदिर निर्माण के वादे की याद दिलाते हुए स्वामी ने कहा कि वह हर कवायद के लिए तैयार हैं। वह पहले भी केंद्र में मंत्री रहते हुए विभिन्न घटकों से बात कर चुके हैं। आज भी इसके लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को ही उन्होंने इस सिलसिले में प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि वह सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को भी इसके लिए राजी कर लेंगे। प्रधानमंत्री सिर्फ इतना करें कि इस मामले की रोजाना सुनवाई के लिए हस्तक्षेप करें। स्वामी ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी ने भी रोजाना सुनवाई की मांग की है।

    विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय में एक सवाल के जवाब में स्वामी ने कहा कि राम मंदिर की ऐतिहासिकता साबित हो चुकी है। जबकि इस्लामिक रीति रिवाज में मस्जिद को स्थानांतरित किए जाने का प्रावधान है। लिहाजा कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। मुस्लिम समुदाय से हर स्तर पर बात होनी चाहिए और उन्हें इसके लिए तैयार हो जाना चाहिए कि तीन मंदिर हिंदुओं को छोड़ दें। पहले दिसंबर से मंदिर निर्माण की बात कर चुके स्वामी मंगलवार को थोड़ा सतर्क थे। उन्होंने कोई तिथि नहीं दी, लेकिन आशा जताई कि मंदिर निर्माण की राह में संकट नहीं आएगा।

    पढ़ें: सुब्रमण्यम स्वामी का ट्वीट, हमें 3 मंदिर दे दो; 39997 मस्जिदें रख लो