Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरिंदों को फांसी में लगेंगे तीन साल

    By Edited By:
    Updated: Sun, 15 Sep 2013 06:10 AM (IST)

    वसंत विहार सामूहिक दुष्कर्म मामले में भले ही निचली अदालत ने आरोपियों को फांसी की सजा सुना दी है और सब कुछ पीड़िता के पक्ष में रहा, तब भी आरोपियों को फांसी देने में कम-से-कम तीन साल तो लग ही जाएंगे।

    सुधीर कुमार, नई दिल्ली। वसंत विहार सामूहिक दुष्कर्म मामले में भले ही निचली अदालत ने आरोपियों को फांसी की सजा सुना दी है और सब कुछ पीड़िता के पक्ष में रहा, तब भी आरोपियों को फांसी देने में कम-से-कम तीन साल तो लग ही जाएंगे। कानून के जानकारों के अनुसार आगे भी आरोपियों को फांसी की सजा बरकरार रहने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: मौत की सजा ने उड़ा दी नींद

    आपराधिक मामलों के अधिवक्ता डीबी गोस्वामी कहते हैं कि निचली अदालत के फैसले पर हाइकोर्ट की मुहर लगनी है। इसमें 60 दिन लगेंगे। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दायर करने के लिए 90 दिन का समय मिलेगा। सुप्रीम कोर्ट में फांसी की मुहर लगने पर रिव्यू पिटीशन और फिर क्यूरेटिव पिटीशन दायर होगी। इन प्रक्रियाओं को पूरा होने में कम से कम डेढ़ साल लगेंगे।

    फिर मामला दया याचिका के लिए राष्ट्रपति के पास जाएगा, गृह मंत्रालय रिपोर्ट तैयार करेगा और फिर सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई होगी। सभी जगहों से फांसी पर मुहर लगने के बाद भी फांसी देने में कई प्रक्रियाएं पूरी करनी पड़ती हैं। कुल मिलाकर कम से कम तीन साल तो लगेंगे।

    कसाब के मामले में जहां चार साल लगे थे, वहीं कोलकाता के दुष्कर्म व हत्या मामले में धनंजय चटर्जी को फांसी देने में 14 साल लग गए थे। साकेत कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजपाल कसाना कहते हैं कि फांसी पर लटकाने में कितना समय लगेगा, यह कहा नहीं जा सकता है।

    यह अदालती प्रक्रिया पर निर्भर करेगा, क्योंकि अपील के लिए अभी कई स्तर बचे हुए हैं। यह मामला सरकार के रवैये पर भी निर्भर करता है।

    निर्भया होगा संग्रहालय का नाम :

    दुष्कर्म पीड़िता के नाम पर आरके पुरम में पुनर्विकसित किए जाने वाले विज्ञान संग्रहालय का नाम अब ब्रेव हर्ट.. (असली नाम) नहीं, बल्कि मीडिया द्वारा दिया गया नाम निर्भया रखा जाएगा। नगर निगम में सत्तासीन भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने इससे संबंधित प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है।

    शुक्रवार को नगर निगम दक्षिणी के सदन के नेता की अध्यक्षता में इस मसले पर विचार-विमर्श हुआ था। प्रस्ताव को अब 17 को नगर निगम दक्षिणी के सदन में लगा कर इसे पास किया जाएगा।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर