Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दिल्ली में सरकार के गठन को लेकर भाजपा ने की बैठक

    By Edited By:
    Updated: Tue, 22 Jul 2014 03:01 PM (IST)

    दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर मंगलवार को भाजपा के केंद्रीय नेताओं की अहम बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत राजनाथ सिंह, अरुण ज ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर मंगलवार को भाजपा के केंद्रीय नेताओं की अहम बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज और नितिन गडकरी भी मौजूद थे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार बनाने पर पार्टी के शीर्ष नेताओं के बीच एक राय नहीं बन पाई। इस वजह से इसपर अंतिम फैसला नहीं हो सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय आज दिल्ली के उप राज्यपाल से शाम 5 बजे मुलाकात करेंगे। कयास यह लगाए जा रहे हैं कि वे उप राज्यपाल से मिलकर प्रदेश में चुनाव की मांग कर सकते हैं या सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने की गुजारिश कर सकते हैं।

    बीते सोमवार को ही आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने भी उप राज्यपाल से मुलाकात की और दोबारा चुनाव के लिए सिफारिश की।

    गौरतलब है कि बीते करीब डेढ़ महीने से जारी सियासी घमासान के बावजूद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सूबे में सरकार बनाने के मुद्दे पर अपने पत्ते नहीं खोल रही है। वहीं, कांग्रेस व आप भाजपा पर लगातार हमले कर रही हैं। आप कई बार भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त में लिप्त होने का आरोप भी लगा चुकी है। ऐसे में वक्त आ गया है कि पार्टी यह बताए कि वह सूबे में चुनाव कराना चाहती है या उसका इरादा सरकार बनाने का है।

    पढ़ें: सरकार बनाने को लेकर भाजपा में मतभेद

    पढ़ें: दिल्ली में सरकार बनाने के लिए भाजपा नहीं खोल रही पत्ते