Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्‍ली: आयोग की बैठक खत्‍म, तारीख का एलान फिलहाल नहीं

    By Rajesh NiranjanEdited By:
    Updated: Fri, 09 Jan 2015 02:42 PM (IST)

    दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को चुनाव आयोग की बैठक हुई। अटकलें थी कि आज चुनाव कार्यक्रम की घोषणा हो सकती है। लेकिन आयोग ने बैठक के बाद कहा कि फिलहाल तारीख का एलान नहीं किया जा रहा है।

    नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को चुनाव आयोग की बैठक हुई। अटकलें थी कि आज चुनाव कार्यक्रम की घोषणा हो सकती है। लेकिन आयोग ने बैठक के बाद कहा कि फिलहाल तारीख का एलान नहीं किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में चुनाव की तैयारियों को लेकर सुबह करीब 11 बजे बैठक शुरू हुई। इसमें चुनाव तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक के बाद आयोग ने कहा कि कोई जल्दबाजी नहीं है, एक-दो दिन में देखेंगे, आज कुछ नहीं।

    दिल्ली विधानसभा का पिछला चुनाव दिसंबर 2013 में हुआ था। अरविंद केजरीवाल द्वारा 14 फरवरी 2014 को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के कारण विधानसभा निलंबित हो गई जिसे 4 नवंबर 2014 को भंग कर दिया गया था।

    आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार आयोग की बैठक हर मंगलवार और शुक्रवार को होती है। आयोग की आज की बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी और मतदाता सूचियों से जुड़े विषयों का जायजा लिया गया।

    केजरीवाल के खिलाफ दमदार प्रत्याशी खोज रही है भाजपा

    'आप' का खुलासा: दिल्ली की वोटर लिस्ट में बड़ा घपला

    comedy show banner
    comedy show banner