Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलगाववादियों को ठेंगा, पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं ये सैंकड़ों कश्मीरी युवा

    By kishor joshiEdited By:
    Updated: Wed, 21 Sep 2016 04:16 PM (IST)

    जम्मू कश्मीर में एसपीओ की भर्ती के लिए राज्य के युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

    श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा में सैंकड़ोंं युवक शामिल हो रहे हैं। कट्टरपंथी हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी की अपील को दरकिनार कर न केवल युवा भर्ती परीक्षा में शामिल हो रहे हैं बल्कि एसपीओ में शामिल होने के लिए जोश और जज्बे से लबरेज हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) के पद के लिए 5000 से ज्यादा कश्मीरी नौजवानों ने आवेदन किया है। पुलवामा में आयोजित हुई विभिन्न शारीरिक फिटनेस की परीक्षा में इन युवाओं ने भाग लिया।

    पढ़ें- जम्मू कश्मीर पर चर्चा के लिए OIC ने भेजा मीरवायज उमर फारुख को न्योता

    एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक आवेदन करने वाले इन युवाओं में सबसे ज्यादा युवा दक्षिण कश्मीर के उन चार जिलों के हैं, जिन्हें सर्वाधिक अशांत माना जाता है, ये जिले हैं- अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम और शोपियां। करीब पांच हजार युवाओं ने एसपीओ के लिए आवेदन किया है।

    पढ़ें- जानिए, अलगाववादियों पर सालाना करोड़ों रुपये किस तरह खर्च करती है सरकार