Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'विद्रोही' किरण रेड्डी ने फिर ठुकराया आलाकमान का फरमान

    By Edited By:
    Updated: Fri, 24 Jan 2014 10:34 PM (IST)

    आंध्र प्रदेश के विभाजन को लेकर कांग्रेस के खिलाफ विद्रोही तेवर अपनाए राज्य के मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी ने फिर आलाकमान के निर्देश को ठुकराते हुए दिल्ली जाने से इन्कार कर दिया। इस बार भी उन्होंने विधानसभा में आंध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक, 2013 पर जारी बहस का हवाला दिया है।

    हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के विभाजन को लेकर कांग्रेस के खिलाफ विद्रोही तेवर अपनाए राज्य के मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी ने फिर आलाकमान के निर्देश को ठुकराते हुए दिल्ली जाने से इन्कार कर दिया। इस बार भी उन्होंने विधानसभा में आंध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक, 2013 पर जारी बहस का हवाला दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गत 17 जनवरी को दिल्ली में आयोजित कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक से भी किरण रेड्डी इसी कथित वजह से दूर रहे थे। राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार तय करने के लिए उन्हें दिल्ली तलब किया गया था। लेकिन, आंध्र कांग्रेस के प्रमुख बोत्सा सत्यनारायण शुक्रवार को दिल्ली रवाना हो गए। सूत्रों ने बताया कि किरण रेड्डी ने पार्टी महासचिव और आंध्र प्रदेश के प्रभारी दिग्विजय सिंह से फोन पर बातचीत कर दिल्ली आने में असमर्थता जताई।

    रेड्डी समेत सीमांध्र के कई मंत्री दे सकते हैं इस्तीफा

    तेलंगाना गठन की मुखालफत कर रहे किरण रेड्डी कई मौकों पर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के फैसले की आलोचना कर चुके हैं। राजनीतिक हलकों में किरण द्वारा सीमांध्र [तटीय आंध्र और रायलसीमा] में पार्टी बनाने की अटकलबाजी भी तेज है। तेलंगाना के गठन संबंधी विधेयक पर विधानसभा में चर्चा के दौरान बीते बुधवार को किरण ने संकेत दिए थे कि वह जल्द ही कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर