Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बछड़े की मौत पर बुजुर्ग महिला को भीख मांगने का फरमान

    By Ravindra Pratap SingEdited By:
    Updated: Sat, 02 Sep 2017 10:55 PM (IST)

    शनिवार को जब यह बात फैली तो पंचायत ने बुजुर्ग महिला को बेटी के घर से वापस बुलाया।

    बछड़े की मौत पर बुजुर्ग महिला को भीख मांगने का फरमान

    नईदुनिया, भिंड। बुजुर्ग महिला के हाथ से डंडा लगने से गाय के बछड़े की मौत हो गई। पंचायत ने इसे गोवंश की हत्या माना और सात दिन घर से बाहर रहकर भीख मांगने और गंगा स्नान करने का फरमान सुना दिया। इस फरमान के बाद बुजुर्ग को उसकी बेटी के घर भिजवा दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को जब यह बात फैली तो पंचायत ने बुजुर्ग महिला को बेटी के घर से वापस बुलाया। वापस आई बुजुर्ग पंचायत के फैसले से इतनी आहत थीं कि वह बेहोश होकर गिर पड़ीं। आनन-फानन में उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बात और न बिगड़े, इसके लिए सरकारी अस्पताल से उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत स्थिर है।

    मध्य प्रदेश के भिंड स्थित वार्ड 39 मातादीन का पुरा में श्रीवास नगर में कमलेश देवी (55) 31 अगस्त को सुबह घर के बाहर गाय का दूध निकाल रही थीं। इसी दौरान बछड़ा दूध पीने के लिए आ गया। कमलेश देवी ने बछड़े को अलग किया, लेकिन वह हटा नहीं तो उन्होंने डंडे से उसको हटाया। डंडा लगने से बछड़े की मौत हो गई। घटना की जानकारी समाज के लोगों को हुई तो तत्काल पंचायत की गई।

    पंचायत ने फैसला सुनाया कि कमलेश देवी के हाथ से बछड़े की मौत हुई है, जो गोवंश की हत्या है। ऐसे में उन्हें सात दिन घर से बाहर रिश्तेदारों के घर या गांव में रहकर भीख मांगनी होगी और फिर गंगा स्नान करना होगा। गंगा स्नान के बाद घर आकर कन्या भोज करेंगी। तब उनके सिर से बछड़े की मौत का पाप हटेगा।

    यह भी पढ़ें:गुजरात विधानसभा चुनाव में उतरेगी आप

     

    comedy show banner
    comedy show banner