Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू कश्मीर में बाढ़ से हुई 277 मौत: उमर अब्दुल्ला

    By Edited By:
    Updated: Fri, 19 Sep 2014 02:52 PM (IST)

    जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि राज्य में आई बाढ़ से अब तक करीब 277 लोगों की मौत हुई है। यहां पर अब भी सेना राहत कार्य में जुटी ...और पढ़ें

    Hero Image

    जम्मू। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि राज्य में आई बाढ़ से अब तक करीब 277 लोगों की मौत हुई है। यहां पर अब भी सेना राहत कार्य में जुटी हुई है।

    गौरतलब है कि राज्य में पिछले कई दिनों से बाढ़ की वजह से हालात बेकाबू हो गए थे। राहत कार्यो को तेज करने के लिए न सिर्फ वहां पर सेना समेत एनडीआरएफ की कई टीमों को लगाया गया था। इसके अलावा नौसेना के मरीन कमांडो को भी इस काम के लिए वहां पर भेजा गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि राज्य में आई आपदा से निपटने के लिए केंद्र ने उनकी बहुत मदद की है। लेकिन अब भी महामारी को रोकने के लिए राज्य में खसरे को रोकने वाले टीके की काफी कमी है। उनके मुताबिक बाढ़ के बाद घातक बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए राज्य को करीब 13 लाख खसरे के इंजैक्शन चाहिए। यह 0 से 15 वर्ष तक के बच्चों को दिए जाएंगे। लेकिन केंद्र की ओर से अभी तक केवल एक लाख इंजैक्शन ही मिले हैं।

    राज्य के मुख्यमंत्री ने इससे निपटने के लिए इंजैक्शन बाजार से खरीदने के निर्देश भी अधिकारियों को दे दिए हैं। उनके मुताबिक राज्य में आई आपदा के बाद शुरू किए गए सीएम रिलीफ फंड में अब तक करीब 55 करोड़ रुपये जमा किए गए हैं। इस दौरान उन्होंने उन राज्यों खासकर यूपी का भी धन्यवाद दिया जिन्होंने इसमें दिल खोलकर दान दिया है।

    पढ़ें: कश्मीर आपदा: सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिकित्सकों की कमी पर चिंता

    शुरू नहीं हो सका जम्मू कश्मीर सचिवालय में काम