Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर: गुलमर्ग में रोप वे केबल टूटने से बड़ा हादसा, सात लोगों की मौत

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Mon, 26 Jun 2017 03:56 AM (IST)

    हादसे के समय गुलमर्ग में तेज आंधी चल रही थी और दो टावरों के बीच एक पहाड़ी पर देवदार का पेड़ आंधी के कारण जड़ों समेत उखड़कर गंडोला के तार से जा टकराया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर: गुलमर्ग में रोप वे केबल टूटने से बड़ा हादसा, सात लोगों की मौत

    श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल गुलमर्ग में रविवार को हुए गंडोला केबल कार हादसे में दिल्ली के एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत सात लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। हादसे के बाद गंडोला केबल कार सेवा को बंद कर दिया गया है और रास्ते में फंसे करीब 100 पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया गया। हादसा दोपहर डेढ़ बजे हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे के समय गुलमर्ग में तेज आंधी चल रही थी और दो टावरों के बीच एक पहाड़ी पर देवदार का पेड़ आंधी के कारण जड़ों समेत उखड़कर गंडोला के तार से जा टकराया। इससे टैक्सी केबिन का हुक निकल गया और उसमें बैठे सभी लोग केबिन समेत लगभग 100 फीट नीचे जमीन पर जा गिरे। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद गुलमर्ग से ऊपर अफरवट की तरफ जा रहीं सभी गंडोला टैक्सी रास्ते में ही रुक गईं और उनमें बैठे पर्यटक भी फंस गए। गंडोला को बंद कर तुरंत राहत कार्य शुरू किया गया। खाई में गिरी गंडोला से घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो अन्य ने बाद में दम तोड़ा।

    एसएसपी बारामुला इम्तियाज हुसैन मीर ने बताया कि हादसे में सात लोगों की मौत हुई है, जबकि तीन घायल हैं। गंडोला को फिलहाल बंद कर दिया गया है। साथ ही सभी पर्यटकों को निकाल लिया गया है। केबल का मुआयना कर जल्द ही गंडोला को बहाल किया जाएगा।

    मृतकों की पहचान

    1. जयंत अंद्रास्कर, पुत्र नामदेव, दिल्ली

    2. मनीषा अंद्रास्कर, पत्नी जयंत अंद्रास्कर

    3. अंगना अंद्रास्कर, पुत्री जयंत अंद्रास्कर

    4. जाहनवी अंद्रास्कर, पुत्री जयंत अंद्रास्कर

    5. अन्य तीन मृतक :एक टूरिस्ट गाईड जहांगीर अहमद खांडे, फारूक अहमद और मुख्तार अहमद गनई (सभी स्थानीय)

    यह भी पढ़ें: केबल कार बदलेगी जम्मू की तस्वीर