Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्वविद्यालयों में पढ़ाया जाएगा आंतकी घटनाओं जैसी स्थितियों से निपटने के तरीके

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Wed, 04 Oct 2017 09:39 PM (IST)

    यूजीसी ने बुधवार को देश भर के विश्वविद्यालयों को दिए गए निर्देश में कहा कि आपदा प्रबंधन के तहत छात्रों को इन विषयों को पाठ्यक्रम में भी अनिवार्य रुप से पढ़ाए जाने को कहा है।

    विश्वविद्यालयों में पढ़ाया जाएगा आंतकी घटनाओं जैसी स्थितियों से निपटने के तरीके

    नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। विश्वविद्यालयों और कालेजों में छात्रों को अब अनिवार्य रुप से आतंकी हमले जैसी स्थितियों से निपटने के पाठ पढ़ाए जाएंगे। इनमें बम हमले की धमकी और परिसर में गोलीबारी जैसे विषय भी शामिल रहेंगे। मौजूदा समय में देश के कुछ चुनिंदा विश्वविद्यालयों में ही आपदा प्रबंधन के तहत सिर्फ प्राकृतिक आपदाओं या आग से बचाव के तरीकों की जानकारी दी जाती है। लेकिन देश की मौजूदा स्थिति को देखते हुए विश्वविद्यालयों में अब इसकी भी जरुरत भी महसूस की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूजीसी ने बुधवार को देश भर के विश्वविद्यालयों को दिए गए निर्देश में कहा कि आपदा प्रबंधन के तहत छात्रों को इन विषयों को पाठ्यक्रम में भी अनिवार्य रुप से पढ़ाए जाने को कहा है। यूजीसी ने जिन विषयों पर प्रमुखता से फोकस किया है, उनमें आतंकी घटनाएं, विस्फोटक, बम हमले की धमकी, परिसर में अचानक गोलाबारी को प्रमुख रुप से शामिल किया है। इसके अलावा यूजीसी ने जिन और विषयों की तरफ विश्वविद्यालयों को ध्यान खींचा है, उनमें छात्रों को परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु होने या वित्तीय संकट जैसी स्थितियों के निपटने के तरीकों की जानकारी देने को कहा है। यूजीसी के सचिव पी के ठाकुर ने यह निर्देश जारी कर विश्वविद्यालय से इनके अमल की भी जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है।

    यह भी पढ़ें: छात्रों से रैगिंग का डर भगाने अब उन्हें दिखाई जाएगी फिल्में