Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीडी की रिपोर्टर ने कहा, 'आत्महत्या करने का है मन'

    By Rajesh NiranjanEdited By:
    Updated: Wed, 03 Dec 2014 06:24 AM (IST)

    अपनी 'खराब रिपोर्टिंग' का वीडियो वायरल होने और मजाक उड़ाए जाने के बाद दूरदर्शन की रिपोर्टर आयना पाहूजा ने पहली बार इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है। फेसबुक पेज 'द लॉजिकल इंडियन' ने आयना का वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि इस समय उनकी आत्महत्या करने जैसी

    नई दिल्ली। अपनी 'खराब रिपोर्टिंग' का वीडियो वायरल होने और मजाक उड़ाए जाने के बाद दूरदर्शन की रिपोर्टर आयना पाहूजा ने पहली बार इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है। फेसबुक पेज 'द लॉजिकल इंडियन' ने आयना का वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि इस समय उनकी आत्महत्या करने जैसी मनोस्थिति हो गई है। आयना ने लोगों से निवेदन किया है कि अब मेरा और मजाक न उड़ाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयना कहती हैं, 'यह जो कुछ हुआ है, उसके बाद मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं क्या करूं। मेरे सारे असाइनमेंट्स और प्रॉजेक्ट्स मुझसे छीन लिए गए हैं। मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं आत्महत्या कर लूं। मुझे नहीं पता कि अब मेरे करियर का क्या होगा।' आयना ने बताया, 'मैंने 'गवर्नर ऑफ इंडिया' जानबूझकर नहीं बोला था, बस मेरी जुबान फिसल गई थी। वहां पर बहुत तकनीकी दिक्कतें थीं।

    पढ़े: शी को इलेवन कहने पर हटाई गई दूरदर्शन एंकर

    निजी चैनलों से ऊब चुके लोग, डीडी न्यूज के लिए अच्छा मौका