Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शी को इलेवन कहने पर हटाई गई दूरदर्शन एंकर

    By Edited By:
    Updated: Fri, 19 Sep 2014 07:38 PM (IST)

    सरकारी समाचार चैनल डीडी न्यूज पर गुरुवार की देर रात एक न्यूज एंकर ने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग का नाम इलेवन जिनपिंग पढ़ा। इस भूल पर उसकी सेवा समाप्त कर दी गई है। उसने अज्ञानतावश एक्सआइ से शी उच्चारण की जगह रोमन अंक इलेवन के रूप में किया था। उसकी इस भूल से देश को शर्मिदगी उठानी पड़ी है।

    नई दिल्ली। सरकारी समाचार चैनल डीडी न्यूज पर गुरुवार की देर रात एक न्यूज एंकर ने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग का नाम इलेवन जिनपिंग पढ़ा। इस भूल पर उसकी सेवा समाप्त कर दी गई है। उसने अज्ञानतावश एक्सआइ से शी उच्चारण की जगह रोमन अंक इलेवन के रूप में किया था। उसकी इस भूल से देश को शर्मिदगी उठानी पड़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूरदर्शन न्यूज की प्रमुख अर्चना दत्ता ने कहा कि एंकर की यह भूल क्षमा करने लायक नहीं थी। वह एंकर कैजुअल कर्मचारी थी और अब उसका नाम पैनल से हटा दिया गया है।

    उल्लेखनीय है कि चीन के राष्ट्रपति चिनफिंग के भारत आने पर उनका रेड कार्पेट स्वागत किया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परंपरा से हटकर स्वागत में गर्मजोशी दिखाई थी। चिनफिंग अपनी तीन दिवसीय भारत यात्रा पूरी कर स्वदेश लौट गए हैं। इस दौरान दोनों देशों के बीच 12 समझौते हुए हैं।

    बताया जाता है कि समाचार वाचकों की कमी के कारण चैनल को कुछ समाचार बुलेटिन कैजुअल कर्मियों के सहारे चलाना पड़ता है। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब दूरदर्शन न्यूज निजी प्रसारकों से प्रतिस्पर्धा के लिए खुद नए रूप में पेश करने की कोशिश कर रहा है। कार्यक्रमों की खराब गुणवत्ता की वजह से दूरदर्शन का अक्सर जनता के बीच उपहास उड़ाया जाता है। इस घटना पर सोशल मीडिया पर व्यंग्य भरी टिप्पणियों की बाढ़ आ गई है।