मुंबई में भांजे की शादी में कुछ इस तरह बाराती बनेगा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भांजे अलीशाह का आज मुंबई में निकाह है। बताया जा रहा है कि दाऊद स्काइप के जरिए इस शादी में शामिल हो सकता है।
मुंबई। आज अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भांजे अलीशाह पारकर का मुंबई में निकाह है। खबर है कि कराची में छिपा डॉन दाऊद इब्राहिम अपने भांजे के निकाह में शरीक होगा। दाऊद इब्राहिम स्काइप के जरिए पाकिस्तान से इस निकाह को लाइव देखेगा। निकाह साउथ मुंबई की रसूल मस्जिद में होगा। अलीशाह पारकर दाऊद की बहन हसीना पारकर का छोटा बेटा है। सुरक्षा एजेंसियों ने निकाह पर अपनी पैनी नजर बना रखी है।
दाऊद का भाई भी होगा शामिल
खबर ये भी है कि दाऊद का भाई इकबाल कासकर भी इसमें शामिल हो सकता है। इकबाल पिछले साल अवैध वसूली के मामले में जेल जा चुका है। हालांकि, बाद में उसे बेल मिल गई।
बिजनेसमैन की बेटी से निकाह
अलीशाह का निकाह मुंबई के बिजनेसमैन सिराज नागानी की बेटी आयशा से हो रहा है। अलीशाह और आयशा एक दूसरे को लंबे समय से जानते हैं। दाऊद के भांजे अलीशाह की शादी का रिसेप्शन यानी दावत-ए-वलीमा आज रात 9 बजे मुंबई के जुहू में फाइव स्टार होटल ट्यूलिप स्टार में होगा। होटल के हार्बर हॉल में रिसेप्शन का इंतजाम किया गया है।
हसीना संभालती थी मुंबई का कारोबार
दाउद के दुबई भागने के बाद उसका बहनोई इब्राहिम पारकर उसका कारोबार संभालने लगा था। गैंगवार के चलते अरुण गवली गैंग ने उसकी हत्या कर दी। इसके बाद दाऊद की बहन हसीना पारकर ने सारा कारोबार हैंडल करना शुरू कर दिया। 2006 में हसीना के बड़े बेटे दानिश की भी सड़क हादसे में मौत हुई थी। 2014 में हसीना की भी मौत हो गई थी। पिछले साल हसीना की बेटी उमैरा की शादी हुई थी। लेकिन हसीना की मौत को एक साल से कम होने के कारण यह शादी बेहद सादगी से हुई थी।
गौरतलब है कि दाऊद 1993 के मुंबई ब्लास्ट और दंगों का मुख्य आरोपी है। मुंबई दंगे में 257 लोग मारे गए थे जबकि 700 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
...तो इस तरह मुंबई में भांजे की शादी में शामिल होगा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।