Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ...तो इस तरह मुंबई में भांजे की शादी में शामिल होगा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Tue, 16 Aug 2016 09:29 AM (IST)

    अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान से मुंबई में अपने भांजे की शादी लाइव देखेगा।

    नई दिल्ली। माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में बैठकर मुंबई में हो रही अपने भांजे की निकाह लाइव देखेगा। सूत्रों का मानना है कि दाऊद ने मुंबई में रह रहे अपने गुर्गों को इस निकाह के लिए खास दिशा निर्देश भी दिए हैं। टाइम्स अॉफ इंडिया में प्रकाशित खबर के अनुसर दाऊद अपने भाजें की निकाह स्काइप के जरिए देखेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दाऊद की बड़ी बहन हसीना पारकर के छोटे बेटे अली शाह का बुधवार (17 अगस्त) को भव्य तरीके से निकाह होने जा रहा है। हालांकि, 2015 में हसीना पारकर की बेटी का निकाह बेहद सादे तरीके से हुआ था।

    परिवार के नजदीकी सूत्रों के मुताबिक, निकाह की रस्में नागपाड़ा की रसूल मस्जिद में बुधवार सुबह 11 बजे अदा की जाएंगी। लेकिन, शादी का मुख्य आकर्षण होगा रिसेप्शन या दावत-ए-वलीमा। इसका आयोजन बुधवार को ही रात नौ बजे मुंबई के जुहू इलाके में स्थित ट्यूलिप स्टार होटल के हार्बर हॉल में किया जाएगा। इस हॉल की क्षमता 800 लोगों की है। अली शाह की शादी मुंबई के ही एक व्यवसायी शिराज अली मोहम्मद नगानी की बेटी आयशा से हो रही है। शादी के आमंत्रण पत्र की एक प्रति 'मिड-डे' के पास भी है।

    एक ओर परिवार भव्य शादी समारोह की तैयारी कर रहा है तो दूसरी तरफ पुलिस भी इस आयोजन की निगरानी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। मुंबई पुलिस के एक दर्जन से ज्यादा कर्मी सादे कपड़ों में इस आयोजन पर इस उद्देश्य से करीबी नजर रखेंगे कि अंडरव‌र्ल्ड का कोई तत्व इस आयोजन में शरीक होता है या नहीं।

    कश्मीर की समस्या के लिए केंद्र की नीतियां जिम्मेदार : महबूबा मुफ्ती

    कश्मीर में उकसावे के बावजूद सेना ने बरता है संयम: मनोहर पर्रिकर