Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केरल में सभी मिथकों को तोड़कर यह दलित बना पुजारी

    कृष्णन के पिता पीके रवि व मां लीला इस अनूठी उपलब्धि से उत्साहित हैं।

    By Ravindra Pratap SingEdited By: Updated: Mon, 09 Oct 2017 07:32 PM (IST)
    केरल में सभी मिथकों को तोड़कर यह दलित बना पुजारी

    पथानामथिट्टा (केरल), प्रेट्र। केरल के तिरुवल्ला स्थित मनप्पुरम भगवान शिव के मंदिर में पहली बार किसी दलित को पुजारी के तौर पर शामिल किया गया है। 22 वर्षीय येदु कृष्णन इतिहास में दर्ज हो गया है, क्योंकि मंदिर में किसी दलित को पूजा के काम में नहीं लगाया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृष्णन के पिता पीके रवि व मां लीला इस अनूठी उपलब्धि से उत्साहित हैं। युवक ने तंत्र शास्त्र में दस साल का प्रशिक्षण हासिल किया। गौरतलब है कि त्रावनकोर देवासोम बोर्ड ने हाल ही में 36 गैर ब्राह्मणों को विभिन्न मंदिरों के कामकाज के लिए चयनित किया गया था। इनमें कृष्णन समेत छह दलित युवक भी शामिल थे।

    बोर्ड के जरिये राज्य में 1248 मंदिर संचालित होते हैं, जिनमें विश्व प्रसिद्ध भगवान अयप्पा का सबरीमाला मंदिर भी शामिल है। त्रिशूर जिले के कोराट्टी के रहने वाला कृष्णन संस्कृत में परास्नातक के अंतिम वर्ष का छात्र है। उसने 15 वर्ष की उम्र में पहली बार घर के नजदीक मंदिर में पूजा शुरू की थी।

    यह भी पढ़ें: पूर्व सीएम आनंदीबेन पटेल नहीं लड़ेंगी चुनाव, अमित शाह को लिखी चिट्ठी