Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व सीएम आनंदीबेन पटेल नहीं लड़ेंगी चुनाव, अमित शाह को लिखी चिट्ठी

    आनंदीबेन पटेल ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को चिट्ठी लिखकर चुनाव ना लड़ने की घोषणा की है।

    By Manish NegiEdited By: Updated: Mon, 09 Oct 2017 04:48 PM (IST)
    पूर्व सीएम आनंदीबेन पटेल नहीं लड़ेंगी चुनाव, अमित शाह को लिखी चिट्ठी

    नई दिल्ली, एएनआई। गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता आनंदीबेन पटेल 2017 का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। आनंदीबेन ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को चिट्ठी लिखकर चुनाव ना लड़ने की घोषणा की है। इस चिट्ठी में उन्होंने अपनी जगह किसी युवा कार्यकर्ता को टिकट दिए जाने की सिफारिश की है। बतादें गुजरात में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले, बीते हफ्ते अमित शाह ने आनंदीबेन पटेल से मुलाकात भी की थी। कहा जा रहा है कि इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने टिकट बंटवारे पर चर्चा की थी। आनंदीबेन गुजरात के सबसे ताकतवर पटेल समुदाय से आती हैं।पाटीदारों के अलावा आनंदीबेन राज्य के लाखों महिला मंडल, आशावर्कर, आंगनवाड़ी महिला कार्यकर्ताओं में भी खासी पकड़ रखती हैं।

    यह भी पढ़ें: पाटीदारों को मनाने के लिए आनंदीबेन निभाएंगी अहम रोल