Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुलासा: बर्मन के स्विस खाते में हैं 18 करोड़ रुपए

    By manoj yadavEdited By:
    Updated: Wed, 29 Oct 2014 09:41 AM (IST)

    स्विस बैंक में अपनी काली कमाई जमा करने वाले डाबर इंडिया समूह के पूर्व निदेशक प्रदीप बर्मन को लेकर सनसनीखेज खुलासा हुआ है।

    नई दिल्ली। स्विस बैंक में अपनी काली कमाई जमा करने वाले डाबर इंडिया समूह के पूर्व निदेशक प्रदीप बर्मन को लेकर सनसनीखेज खुलासा हुआ है। एक हिंदी न्यूज चैनल ने बताया है कि बर्मन के एचएसबीसी खाते में 18 करोड़ रुपए की काली कमाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चैनल ने सुप्रीम कोर्ट में सरकार द्वारा पेश दस्तावेजों के हवाले से यह खुलासा किया है। दस्तावेजों के मुताबिक, बर्मन ने शुरू में स्विस बैंक में अपना खाता होने बात आयकर के अधिकारिकों से छुपाई थी।

    बाद में बर्मन ने स्वीकार किया कि उनके खाते में 2005-07 में 18 करोड़ रुपए जमा हुए थे। फोन और फैक्स के जरिए यह खाता मैनेज किया जाता था।

    सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में बर्मन को लेकर 400 पेजों की एक फाइल पेश की गई है, जिसमें ये बातें लिखी गई हैं। काली कमाई उजागर होने के बाद बर्मन ने टैक्स भरने की पेशकश भी की थी।

    दुबई के ख्‍वाजा ने खुलवाया बर्मन का खाता

    बर्मन ने बताया कि दुबई के रहने वाले अब्‍दुल रहीम अल ख्‍वाजा उनके सलाहकार थे। वह जब दुबई गए तो एचएसबीसी का एक बैंककर्मी उनके पास जिनेवा शाखा का फार्म लेकर आया था। वहां उन्‍होंने अकाउंट खोलने के लिए फार्म भरा था और इस तरह स्विस खाता खोलने के लिए वह कभी स्विटजरलैंड नहीं गए थे।

    बर्मन ने खाता खुलवाने के लिए पहचान के लिए पासपोर्ट की फोटोकॉपी और फोटो दी थी। तय हुआ था कि पैसे जमा करने और निकालने के लिए वह एक फैक्‍स करेंगे।

    इसके बाद बर्मन के पास पुष्‍िट के लिए फोन आता था और पैसों का लेन-देन हो जाता था। बर्मन हालांकि, यह नहीं बता पाए कि उनका खाता कौन संचालित करता था।

    पढ़ेंः केंद्र सरकार आज बताएगी सारे काले कुबेरों के नाम

    comedy show banner
    comedy show banner