गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे UAE के प्रिंस शेख मोहम्मद
गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि UAE के शाह शेख मोहम्मद होंगे। उनके भारत दौरे से दोनों देशों के बीच नए अवसरों की राह खुलेगी।
नई दिल्ली (जेएनएन)। इस वर्ष गणतंत्र दिवस के मौके पर संयुक्त अरब अमीरात के शाह शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान मुख्य अतिथि होंगे और इस अवसर पर नई दिल्ली में होने वाली परेड में पहली बार अरब के सुरक्षा बल शामिल होगी। अबू धाबी के शहजादे शेख स्वयं सैन्य बलों के उप-कमांडर हैं। शेख का यह भारत दौरा दोनों मुल्कों के लिए नए अवसरों के रास्ते खोलेगा।
इससे पहले 2016 में गणतंत्र दिवस के मौके पर फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद मुख्य अतिथि थे और उनकी एक सैन्य टुकड़ी ने परेड में हिस्सा लिया था।We hope 2 welcome a dear friend of India, HH Sheikh Mohamed bin Zayed Al Nahyan, Crown Prince of Abu Dhabi, as Republic Day 2017 Chief Guest pic.twitter.com/aC5EkjFiCg
— Vikas Swarup (@MEAIndia) October 2, 2016
आतंक को खत्म करने और सुरक्षा के मुद्दे पर भी दोनों देशों के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं। यूएई भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश करना चाहता है और इस दौरे के जरिए वे भारतीय सरकार की उन सुविधाओं विशेषकर सड़क और राजमार्ग सेक्टर को देखेंगे।
गौरतलब है कि बीते साल अगस्त 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अबूधाबी और दुबई के दौरे पर गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।