Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल के गले पड़ा गोद लिया गांव

    आदर्श ग्राम योजना के विकास के लिए फंड संबंधी कांग्र्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सवाल के बाद उनके गोद लिए गांव डीह ब्लॉक के परशदेपुर में बृहस्पतिवार को विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है। इतना ही नहीं राहुल का पुतला लेकर रामलीला मैदान पहुंच गए लेकिन पुलिस ने उसे फूंकने नहीं

    By Rajesh NiranjanEdited By: Updated: Fri, 05 Dec 2014 06:33 AM (IST)

    रायबरेली, जागरण संवाददाता। आदर्श ग्राम योजना के विकास के लिए फंड संबंधी कांग्र्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सवाल के बाद उनके गोद लिए गांव डीह ब्लॉक के परशदेपुर में बृहस्पतिवार को विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है। इतना ही नहीं राहुल का पुतला लेकर रामलीला मैदान पहुंच गए लेकिन पुलिस ने उसे फूंकने नहीं दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत अपने संसदीय क्षेत्र में गोद लिए जगदीशपुर गांव का राहुल ने दौरा किया तो डीएम से पूछा था कि आदर्श गांव योजना का फंड कितना है? कहां से आएगा? ग्रामीणों ने कहा कि जब सांसद को इतने सवाल करने थे तो गांव गोद ही क्यों लिया? नाराज मनीष तिवारी राजन, अनंत मिश्रा की अगुवाई में दो दर्जन लोगों ने जगदीशपुर रामलीला मैदान में एकत्र होकर तख्तियां लेकर राहुल के खिलाफ नारेबाजी की। उनका कहना है कि उम्मीद थी कि सांसद राहुल गांधी ने गोद लिया है तो जगदीशपुर गांव चमक जाएगा और पूरे ङ्क्षहदुस्तान में जाना जाएगा। उन्होंने फंड की बात बोलकर लोगों को असमंजस में डाल दिया है। फंड के बारे में अगर उनके मन में कोई सवाल है तो उसे संसद में उठाया जाना चाहिए, न कि ग्रामीण जनता के बीच।

    भ्रमित न हों होगा विकास

    कांग्रेस के ब्लॉकअध्यक्ष यदुवेंद्र तिवारी ने बताया कि राहुल गांधी ने ग्रामीणों से नहीं बल्कि डीएम से पूछा था कि गांव को आदर्श बनाने के लिए धन केंद्र सरकार से या प्रदेश सरकार से आएगा या सांसद को कोई अलग निधि दी जा रही है। डीएम व सीडीओ ने योजनाओं के बारे में तो बता दिया पर फंड के बारे में नहीं बताया। गांव के लोग भ्रमित न हों, जगदीशपुर आदर्श गांव बनेगा क्योंकि सांसद राहुल गांधी ने इसे गोद लिया है।

    पढ़ें: अमेठी से सियासी नहीं घरेलू रिश्ता है: राहुल गांधी

    राहुल के बयान पर जगदीशपुर के लोगों ने जताया रोष