दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म के गुनहगारों पर फैसला आज
देश-दुनिया को झकझोर देने वाले वसंत विहार सामूहिक दुष्कर्म मामले में फैसले की घड़ी आ गई है। सभी को इसका बेसब्री से इंतजार था। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। देश-दुनिया को झकझोर देने वाले वसंत विहार सामूहिक दुष्कर्म मामले में फैसले की घड़ी आ गई है। सभी को इसका बेसब्री से इंतजार था।
पढ़ें: हैवानियात की हदें पार: सामूहिक दुष्कर्म के साथ दिए करेंट के झटके
आरोपियों मुकेश कुमार, पवन गुप्ता, विनय शर्मा और अक्षय ठाकुर को साकेत कोर्ट मंगलवार को सजा सुनाएगी। मुख्य आरोपी राम सिंह की तिहाड़ जेल में संदिग्ध हालात में मौत हो चुकी है, जबकि नाबालिग आरोपी को बाल न्यायालय 31 अगस्त को तीन साल कैद की सजा सुना चुका है।
16 दिसंबर, 2012 को वसंत विहार इलाके में चलती बस में फिजियोथेरेपिस्ट युवती से सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने पीड़िता व उसके दोस्त को अधमरा कर सड़क किनारे फेंक दिया था। उन्हें बस से कुचलने की कोशिश की गई थी। पीड़िता को सफदरजंग अस्पताल में दाखिल कराया गया। वहां डॉक्टरों ने कई सर्जरी की, मगर उसकी हालत गंभीर होती चली गई। पीड़िता को 27 दिसंबर को सिंगापुर के एक अस्पताल में भेजा गया। वहां के डॉक्टरों की टीम भी पीड़िता को नहीं बचा सकी और 29 दिसंबर को युवती ने दम तोड़ दिया था। इस घटना के विरोध में दिल्ली समेत पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन हुए थे। सभी आरोपियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने तीन जनवरी को अदालत में 1260 पेज की चार्जशीट रिपोर्ट दायर की थी। पूरे मामले में अभियोजन के कुल 88 गवाह और बचाव पक्ष के 17 गवाहों की गवाही कराई गई।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।