Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हैवानियात की हदें पार : सामूहिक दुष्कर्म के साथ दिए करेंट के झटके

    By Edited By:
    Updated: Mon, 09 Sep 2013 09:22 PM (IST)

    लखनऊ। वाराणसी में बीते बरस दिल्ली में हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना लोग भूले भी नहीं कि बनार ...और पढ़ें

    Hero Image

    लखनऊ। वाराणसी में बीते बरस दिल्ली में हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना लोग भूले भी नहीं कि बनारस में भारी यातना के साथ ही सामूहिक दुष्कर्म की वैसी ही एक घटना ने सोमवार को लोगों को झकझोर कर रख दिया। बिहार की सोलह वर्षीय किशोरी के साथ चार वहशी दरिंदों ने सामूहिक दुराचार किया, हैवानियत की हद पार करते हुए उसको करेंट के घातक झटके दिए गए, भोजन मागने पर बेल्ट व डंडे से बुरी तरह पिटाई की गई ..और चार दिनों तक किशोरी पर बेइंतहा अत्याचार करने के बाद उसे बस से लाकर आदमपुर के कोनिया क्षेत्र में फेंकने के बाद हैवान फरार हो गए। एसपी सिटी राहुलराज स्वयं किशोरी को लेकर महिला अस्पताल पहुंचे और उसका मेडिकल परीक्षण कराया। करेंट के झटकों से किशोरी की मानसिक स्थिति इस कदर बिगड़ गई थी कि चार घटे तक वह पता-ठिकाना तो दूर, अपना नाम तक नहीं बता पा रही थी। मेडिकल परीक्षण के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे मंडलीय अस्तपाल में भर्ती कर लिया गया है। पुलिस को किशोरी ने बताया कि चार दिन पहले वह घर से (बिहार का कोई जिला) सब्जी लेने निकली थी। उसी दौरान एक युवक उसके पास आया और बहलाकर अपने साथ ले गया। घुमाते फिराते वह उसे एक कमरे में ले गया और वहीं बंद कर दिया। कुछ देर बाद तीन और युवक भी वहा पहुंचे। चारों ने एक एककर उसके साथ दुराचार किया। इसके बाद सब उसे अलग-अलग स्थानों पर ले जाते और कमरे में बंद रखते। दुराचार के दौरान उसे करेंट के झटके देते। चार दिनों से अन्न का एक दाना नहीं दिया और खाना मागने पर बेल्ट व डंडे से पिटाई करते थे। सोमवार को चारों ने उसे अर्द्धर्बेहोशी की हालत में एक बस में बैठाया और कोनिया क्षेत्र में फेंककर भाग गए। किशोरी अपना पता ठिकाना नहीं बता पा रही है। एसपी सिटी राहुलराज ने बताया कि हम उसके परिवार तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। कैमूर, रोहतास समेत अन्य जिलों की पुलिस से संपर्क कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उक्त क्षेत्रों में चार दिन पहले गुमशुदगी की कोई रिपोर्ट दर्ज हुई है या नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर