Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितने देशों के पास है 'निर्भय' जितनी शक्तिशाली क्रूज मिसाइल

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Fri, 17 Oct 2014 01:01 PM (IST)

    भारत ने आज स्वदेश में निर्मित 'निर्भय' मिसाइल का परिक्षण कर अपनी कामयाबी का एक और अध्याय लिख दिया है। डीआरडीओ द्वारा निर्मित यह क्रूज मिसाइल पंद्रह सौ किमी. की दूरी तक मार करने में सक्षम है। इस मिसाइल के सफल परिक्षण के भारत उन चुनिंदा देशों की श्रेणी में आ खड़ा हुआ है, जिनके पास इस तरह की मिसाइल हैं।

    नई दिल्ली। भारत ने आज स्वदेश में निर्मित 'निर्भय' मिसाइल का परिक्षण कर अपनी कामयाबी का एक और अध्याय लिख दिया है। डीआरडीओ द्वारा निर्मित यह क्रूज मिसाइल पंद्रह सौ किमी. की दूरी तक मार करने में सक्षम है। इस मिसाइल के सफल परिक्षण के बाद भारत उन चुनिंदा देशों की श्रेणी में आ खड़ा हुआ है, जिनके पास इस तरह की मिसाइल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलहाल इस तरह की मिसाइल भारत के अलावा अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, इजराइल, पाकिस्तान, तुर्की, ग्रीस, ईरान और चीन के पास हैं। इनकी रेंज एक हजार किमी. तक है और यह करीब आठ सौ किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ सकती हैं। यह मिसाइल पंद्रह सौ किग्रा. वजन तक के हथियारों के अलावा परमाणु हथियार ले जाने में भी सक्षम हैं।

    इस तरह की मिसाइल की शुरुआत में इनिशियल नेवीगेशन सामने आई थी। लेकिन इसमें बाद में बदलाव आता गया और फिर टेरकॉम [टीईआरसीओएम] फिर डीएसएमएसी आया। अब इसका लेटेस्ट वर्जन सैटेलाइट नेवीगेशन के रूप में हमारे सामने है।

    इन नामों से है विभिन्न देशों के पास ये मिसाइल एजीएम-86 -अमेरिका

    एजीएम -129 एसीएम - अमेरिका

    बीजीएम-109 टॉमहॉक - अमेरिका और ब्रिटेन

    डीएच-10 - चीन

    एचएससी -1 ग्रीस

    केएच- 55 - रूस

    मेशकट- ईरान

    निर्भय - भारत

    पॉपे टर्बो एसएलसीएम- इजराइल

    आरके- 55 - रूस

    सोम - तुर्की

    पढ़ें : निर्भय मिसाइल का सफल परिक्षण, निशाने पर पाक का हर शहर

    जानिए निर्भय की विशेषताएं

    comedy show banner
    comedy show banner