पति से मिलने गई हवालात तो पुलिसवालों ने लूट ली अस्मत
सुमेरपुर थाने के हवालात में बंद अपने पति से मिलने गई एक महिला के साथ थाने में ही दारोगा और तीन सिपाहियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता घटना की शिकायत करने जब एसपी के पास पहुंची तो उसे चलता कर दिया गया। मामले को बढ़ता देख एसपी ने रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं। आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है।
हमीरपुर [जासं]। सुमेरपुर थाने के हवालात में बंद अपने पति से मिलने गई एक महिला के साथ थाने में ही दारोगा और तीन सिपाहियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता घटना की शिकायत करने जब एसपी के पास पहुंची तो उसे चलता कर दिया गया। मामले को बढ़ता देख एसपी ने रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं। आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है।
पंधरी गांव से चार दिन पहले एक युवक को सुमेरपुर थाने की पुलिस ने तमंचा और दो कारतूस के साथ पकड़ा था। युवक को सुमेरपुर थाने में ही बंद कर दिया गया। बुधवार को पति से मिलने उसकी 24 वर्षीय पत्नी थाने पहुंची तो उसे एसआइ राहुल पाण्डेय और सिपाही दिनेश ने मिलने से रोक दिया। कहा कि अभी इंतजार करो। महिला वहीं इंतजार करने लगी। कुछ देर बाद महिला को पति से मिलाने की बात कहकर एसआइ अपने साथ ले गया और थाने में ही उसने और तीन सिपाहियों ने दुष्कर्म किया। उनके चंगुल से छूटी महिला रोते बिलखते एसपी आवास पहुंची। एसपी बीरेन्द्र कुमार शेखर को आप बीती बताई। उस समय एसपी ने उसे न्याय का भरोसा दिलाकर चलता कर दिया लेकिन वह आवास के बाहर डटी रही। महिला के एसपी के यहां पहुंचने की जानकारी आरोपी दारोगा को हुई तो वह भी वहां आ धमका। अपने कुछ साथियों के साथ उसने महिला को धमकाया। घटना की जानकारी होते ही मीडिया का हुजूम एसपी आवास जा पहुंचा। इस पर आरोपी दारोगा ने पत्रकारों से अभद्रता की। माहौल बिगड़ता देख आरोपी को कोतवाली लाया गया। यहां सीओ सदर यशवीर सिंह ने भी पत्रकारों से अभद्रता की और सबको बाहर निकलवा दिया। देर रात एसपी ने मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए तो आरोपी एसआइ राहुल पाण्डेय, सिपाही दिनेश, महेश और फिरोज को कस्टडी में ले लिया। अवकाश पर लखनऊ गए डीआइजी अमिताभ यश को जैसे की मामले की जानकारी हुई वह तुरंत वहां से चल दिए। फोन पर डीआइजी ने बताया कि पता कराया जा रहा है कि घटना के वक्त थाने में ड्यूटी पर और परिसर के आवासों में कौन-कौन मौजूद था। पीड़िता से बात करने के बाद ही पुलिस अपना पक्ष रख पाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।