Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाजपेयी के जन्मदिन कार्यक्रम पर विवाद जारी

    By Jagran News NetworkEdited By:
    Updated: Thu, 18 Dec 2014 09:43 AM (IST)

    क्रिसमस के दिन स्कूलों की छुट्टी रद्द कर वाजपेयी का जन्मदिन मनाने की केंद्र सरकार की कोशिश को लेकर जारी विवाद समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा। राज्यसभा में इस मामले पर सदन के नेता और वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दे चुके विपक्ष

    नई दिल्ली। क्रिसमस के दिन स्कूलों की छुट्टी रद्द कर वाजपेयी का जन्मदिन मनाने की केंद्र सरकार की कोशिश को लेकर जारी विवाद समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा। राज्यसभा में इस मामले पर सदन के नेता और वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दे चुके विपक्ष ने लोकसभा में संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू और स्मृति ईरानी के खिलाफ भी ऐसा नोटिस जारी करने की धमकी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नायडू ने बुधवार को भी इस मामले पर सरकार की ओर से सफाई दी। लोकसभा में विपक्षी सदस्यों की ओर से यह मामला उठाने के बाद नायडू ने कहा कि सरकार ने वाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाने का एलान किया है। इस मामले की तुलना गांधी जयंती से करते हुए उन्होंने कहा, ‘इस दिन भी छुट्टी होती है लेकिन बड़ी संख्या में इस दिन लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। क्या इसका मतलब है कि गांधीजी के प्रति हमारे मन में कोई श्रद्धा नहीं है?’

    नायडू ने कहा कि 12 दिसंबर को मानव संसाधन विकास मंत्रलय के संयुक्त सचिव ने केंद्रीय विश्वविद्यालयों को पत्र भेजकर साफ तौर पर कहा है कि ये आयोजन क्रिसमस से पहले ही कर लिए जाएं, ताकि इसमें कोई व्यवधान नहीं पहुंचे। उन्होंने वर्ष 1987 में नवोदय विद्यालय को जारी एक परिपत्र (सकरुलर) का भी हवाला दिया।

    उधर, कांग्रेस ने इस सकरुलर के उल्लेख को लेकर भी सरकार को घेरा है। पार्टी ने पूरा सकरुलर पेश करते हुए बताया कि विद्यालयों को सिर्फ अपने स्तर पर छुट्टी घोषित करने से मना किया गया है, मगर नायडू ने इसे इस तरह से पेश किया है, जैसे विद्यालयों में किसी भी पर्व पर छुट्टी से मनाही की गई है। कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह भी कहा कि अगर इस पूरे मामले पर सरकार सच्चाई सामने ला कर तथ्यों को दुरुस्त नहीं करती है तो पार्टी इन मंत्रियों के खिलाफ लोकसभा में विशेषाधिकार हनन का नोटिस ला सकती है।

    पढ़ें - वाजपेयी के जन्मदिन को ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाया जायेगा : मोदी

    पढ़ें - वाजपेयी को 'भारत रत्न' के लिए बढ़ा दबाव

    comedy show banner
    comedy show banner