Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्यप्रदेश में करोड़पति परिवहन कांस्टेबल!

    By Edited By:
    Updated: Wed, 23 Nov 2011 05:08 PM (IST)

    मध्य प्रदेश में आर्थिक अंवेषण शाखा द्वारा परिवहन विभाग के प्रधान आरक्षक [कांस्टेबल] के आवास पर मारे गए छापे में 85 लाख रुपये की राशि के लेनदेन एवं आधुनिक सुविधाओं से युक्त 13 लाख रुपये कीमत के मकान के प्रमाण मिले हैं।

    ग्वालियर। मध्य प्रदेश में आर्थिक अंवेषण शाखा द्वारा परिवहन विभाग के प्रधान आरक्षक [कांस्टेबल] के आवास पर मारे गए छापे में 85 लाख रुपये की राशि के लेनदेन एवं आधुनिक सुविधाओं से युक्त 13 लाख रुपये कीमत के मकान के प्रमाण मिले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर्थिक अंवेषण शाखा के पुलिस अधीक्षक ओ.पी. मित्तल ने बताया कि मुरैना में पदस्थ प्रधान आरक्षक नीलम मिंज के ग्वालियर में कैलाश विहार स्थित आवास पर रविवार को दबिश दी गई। यह कार्रवाई आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत पर की गई।

    उन्होंने बताया कि मिंज के आवास से बैंक खातों के पासबुक मिले है। जिनसे 85 लाख रुपये का लेनदेन हुआ है। इसके अलावा कैलाश विहार में लगभग 13 लाख रुपये का मकान चेक के जरिए भुगतान कर के खरीदा गया है। इसके अलावा एक भूखंड के भी कागजात मिले है।

    मित्तल ने बताया कि तलाशी अभियान जारी है। कुल चल-अचल सम्पत्ति के विषय में अंतिम जानकारी बाद में हो सकेगी। मिंज के खिलाफ आय से अधिक की संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया गया है। मिंज वर्ष 2003 में ही सेवा में आए थे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर