भाजपा-कांग्रेस को नहीं मिलेगा बहुमत: मुलायम
समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव का दावा है कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी या कांग्रेस को बहुमत नहीं मिलेगा। अकबरपुर तथा औरैया की चुनावी सभा मे मुलायम सिंह ने कहा कि देश में समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनेगी। तीसरे मोर्चे की सरकार में समाजवादी पार्टी निर्णायक भूमिका में रहेगी। ं जनसभा में
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव का दावा है कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी या कांग्रेस को बहुमत नहीं मिलेगा। अकबरपुर तथा औरैया की चुनावी सभा मे मुलायम सिंह ने कहा कि देश में समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनेगी। तीसरे मोर्चे की सरकार में समाजवादी पार्टी निर्णायक भूमिका में रहेगी। ं
जनसभा में उन्होंने अपने तथा अखिलेश यादव के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाने के साथ ही नरेंद्र मोदी तथा कांग्रेस को निशाने पर रखा। मुलायम सिंह यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी समाजवादी पार्टी से बहुत डरते हैं। वो उन स्थानों पर जनसभा करने से कतरा रहे हैं जहां पर सपा का दबदबा है। मुलायम ने कहा कि नरेंद्र मोदी को झूठ बोलने की आदत है। देश भर में अपना झूठा प्रचार करने में करोड़ो रुपया बहा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा का मुकाबला करने की हिम्मत सिर्फ सपा में ही है। सभी लोकसभा सीटों पर भाजपा का सीधा मुकाबला सपा से ही है। अन्य पार्टियां को इनके आसपास भी नहीं हैं।
पढ़ें: आलू बेल्ट में समाजवादी पार्टी की साख को चुनौती
शिक्षामित्रों को धमकाने में घिरे मुलायम, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।