Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वामी की टिप्पणी पर भड़की कांग्रेस, कहा- 'सदन को भाजपा का उपहार'

    By anand rajEdited By:
    Updated: Thu, 28 Apr 2016 04:35 PM (IST)

    भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की टिप्पणी पर संसद में आज फिर हंगामा हुआ। जिसके बाद कांग्रेस ने उनपर असंसदीय भाषा बोलने का आरोप लगाया।

    नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की टिप्पणी के बाद आज संसद में फिर हंगामा हुआ। राज्यसभा में जैसे ही स्वामी ने बोलना शुरू किया वैसे ही विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। जिसके बाद राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम अली आजाद ने कहा कि यह सदन को भाजपा का उपहार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल स्वामी ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अल्पसंख्यक दर्जे पर सरकार के रवैये पर समाजवादी पार्टी सदस्य मुनव्वर सलीम ने स्वामी का नाम लिया था, जिसके जवाब में सुब्रमण्यम स्वामी ने कुछ असंसदीय टिप्पणी की। इस पर पूरा विपक्ष वेल में आ गया और जमकर हंगामा करने लगा।

    ये भी पढ़ेंः अगस्ता वेस्टलैंड स्कैमः कांग्रेस के सवालों का जवाब देंगे रक्षा मंत्री पर्रिकर

    हालांकि सुब्रमण्यम स्वामी की इस टिप्पणी को उपसभापति पी.जे. कुरियन ने रिकार्ड से हटा दिया था । लेकिन इसके बाद गुलाम नबी आजाद ने कहा यह सदन को भाजपा का उपहार है। उन्होंने आगे कहा कि स्वामी पिछले दो दिन में ही दो बार असंसदीय टिप्पणी कर चुके हैं। ऐसी टिप्पणियों को कितनी बार हटाया जा सकता है। इन्हे सड़क और संसद में इस्तेमाल होने वाले शब्दों के बीच का अंतर नहीं पता।

    ये भी पढ़ेंः अगस्ता वेस्टलैंड स्कैम से जुड़ी सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    गौरतलब है कि केंद्रीय नेतृत्व के राज्यसभा के लिए मनोनीत करने के बाद मंगलवार को सुब्रमण्यम स्वामी को राज्यसभा सदस्य बनाया गया था।

    ये भी पढ़ेंः संसद की कार्यवाही की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें