Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस ने कराया था सुनियोजित दंगा : बादल

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Sat, 01 Nov 2014 10:34 PM (IST)

    30 साल पहले सिख दंगों में मारे गए लोगों की याद में बनने वाले स्मारक का काम शनिवार को गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब के परिसर में शुरू हो गया। ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। 30 साल पहले सिख दंगों में मारे गए लोगों की याद में बनने वाले स्मारक का काम शनिवार को गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब के परिसर में शुरू हो गया। इस मौके पर उपस्थित पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कांग्रेस पर सुनियोजित तरीके से 1984 के दंगे कराने व आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया है। उन्होंने शहीदी स्मारक बनाने के लिए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रयास की सराहना करते हुए सिख कौम को बांटने वाले नेताओं से सावधान रहने और शिरोमणी अकाली दल को मजबूत करने की अपील की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि आजादी के पहले सिखों के कत्लेआम की याद में पंजाब सरकार ने भी दो स्मारक बनाए हैं। पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि बच्चे-बच्चे को पता है कि 1984 में सिखों का कत्ल किसने किया था? बावजूद इसके कांग्रेस दोषियों को सजा दिलाने में नाकाम रही। उन्होंने सिख विरोधी दंगों के दोषियों को सजा दिलाने का वादा किया।

    दीवार पर लिखे जाएंगे दंगों में मारे गए लोगों के नाम

    दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीपीसी) के अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने बताया कि स्मारक की दीवार पर दंगों में मारे गए लोगों के नाम लिखे जाएंगे। उन्होंने कहा, देश के किसी भी हिस्से में मारे गए सिखों व उन्हें बचाने में अपनी जान गंवाने वाले सभी धर्म के लोगों के नाम दीवार पर अंकित किए जाएंगे। यहां लगे फव्वारे के बीच बनी लेजर लाइट आसमान में पांच किलोमीटर तक जाएगी, जिससे दिल्लीवासियों को दंगा पीडि़तों की याद आती रहे।

    कारसेवा से निर्माण कार्य शुरू कराया

    श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार गुरबचन सिंह, तख्त श्री पटना साहिब के जत्थेदार इकबाल सिंह, तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार मल सिंह, दमदमी टक्साल के प्रमुख बाबा हरनाम सिंह खालसा व निहंग जत्थेबंदी बाबा बुढ़ा दल के प्रमुख बलबीर सिंह और कारसेवा वाले बाबा बचन सिंह के साथ ही अकाली एवं भाजपा नेताओं ने कारसेवा करते हुए निर्माण कार्य की शुरुआत की। इस मौके पर केंद्रीय वित्त एवं रक्षा मंत्री अरुण जेटली, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल आदि उपस्थित रहे।