Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस ने तय की मानसून सत्र की रणनीति, 20 जुलाई को करेगी संसद का घेराव

    By kishor joshiEdited By:
    Updated: Sun, 17 Jul 2016 06:08 AM (IST)

    सोमवार से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने शनिवार को सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की।

    नई दिल्ली, प्रेट्र। सोमवार से शुरू हो रहे संसद सत्र से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। इस बैठक का मकसद जीएसटी बिल समेत अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर रणनीति तय करना था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस अरुणाचल के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर दोनों सदनों में सरकार और भाजपा को दरकिनार करना चाहती है। जबकि सरकार ने रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाकर लंबित विधेयकों के लिए विपक्षी दलों से सहमति की अपील की है।

    पढ़ें- मॉनसून सत्र : सर्वदलीय बैठक में सदन चलाने पर सहमति बनाएंगी स्पीकर

    इसके अलावा, कांग्रेस ने आगामी 20 जुलाई को संसद का घेराव करने की तैयारी कर ली है। वह आवश्यक वस्तुओं की कीमतें लगातार बढ़ने के विरोध में यह प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस का प्रदर्शन जंतर-मंतर से शुरू होगा। इसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ ही महिला कांग्रेस, सेवा दल, भारतीय युवा कांग्रेस और राष्ट्रीय भारतीय छात्र संघ के प्रमुख भी शामिल होंगे। संसद तक होने वाला यह मार्च मानसून सत्र के दौरान होगा।

    इंदिरा गांधी समारोह के लिए बैठक

    पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्म शताब्दी समारोह के लिए गठित समिति की शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बैठक ली। सूत्रों का कहना है कि दो घंटे चली इस बैठक में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को सबसे सामंजस्य स्थापित कर साकार करने योग्य योजना बनाने को कहा गया है।

    सूत्रों के अनुसार इस बैठक में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, इंदिरा गांधी शताब्दी समारोह की संयोजक शीला दीक्षित, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए। सोनिया ने विगत 23 जून को समारोहों की तैयारी के लिए दो कमेटियों का गठन किया था।

    पढ़ें- GST पर कांग्रेस नेताओं से मिले जेटली, मानसून सत्र में पास होने की उम्मीद

    comedy show banner
    comedy show banner