Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस को वर्तमान स्वरूप में स्वीकार नहीं जीएसटी विधेयक

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Wed, 29 Mar 2017 03:30 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के चुनाव परिणामों के बाद पार्टी सांसदों के साथ राहुल गांधी की यह पहली बैठक थी।

    कांग्रेस को वर्तमान स्वरूप में स्वीकार नहीं जीएसटी विधेयक

    नई दिल्ली, प्रेट्र। जीएसटी विधेयक पर बुधवार को संसद में चर्चा होने जा रही है, लेकिन मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को यह विधेयक वर्तमान स्वरूप में कतई स्वीकार नहीं है। पार्टी इस दिशा में सावधानी से आगे बढ़ेगी क्योंकि वह कर सुधारों के विरोध में भी नहीं दिखना चाहती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस सांसदों की रणनीतिक बैठक में फैसला लिया गया कि जीएसटी विधेयक पर चर्चा के दौरान लोगों की चिंता के मसलों को उठाया जाए और जरूरी संशोधनों की मांग की जाए।

    सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस उपाध्यक्ष ने पार्टी सांसदों से कहा कि पार्टी को रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभानी चाहिए। करीब आधे घंटे चली इस बैठक में उन्होंने पार्टी सांसदों से किसानों की मुश्किलों और कृषि ऋण माफी के मुद्दे उठाने के लिए भी कहा है। उत्तर प्रदेश के चुनाव परिणामों के बाद पार्टी सांसदों के साथ राहुल गांधी की यह पहली बैठक थी।

    यह भी पढ़ेंः केस लड़ने के दौरान पैरवी में कोताही पर वकील को देना होगा मुआवजा

    यह भी पढ़ेंः कश्मीर में आतंकी समर्थक भीड़ की पत्थरबाजी में सेना के 63 जवान घायल