कांग्रेस ने देश को धोखा दिया: वाम मोर्चा
राज्यसभा में लोकपाल विधेयक पर मतदान न कराने की वजह से वामदलों ने कांग्रेस पर देश को धोखा देने का आरोप लगाया और इस विधयेक को पारित कराने के प्रति ईमानदार न होने के लिए उसकी आलोचना की। भाकपा राज्य सचिव मंजू कुमार मजूमदार ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस ने देश के साथ धोखा किया है।
कोलकाता। राज्यसभा में लोकपाल विधेयक पर मतदान न कराने की वजह से वामदलों ने कांग्रेस पर देश को धोखा देने का आरोप लगाया और इस विधयेक को पारित कराने के प्रति ईमानदार न होने के लिए उसकी आलोचना की।
भाकपा राज्य सचिव मंजू कुमार मजूमदार ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस ने देश के साथ धोखा किया है। वे लोकपाल विधेयक के प्रति ईमानदार नहीं थे। राज्यसभा में गुरुवार को लोकपाल विधयेक पारित नहीं हो पाया और अफरा तफरी के मध्य सदन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया।
माकपा के केंद्रीय समिति के सदस्य श्यामल चक्रवर्ती ने कहा कि उन्होंने आम भारतीयों के साथ धोखा किया है। संख्या कम होने के कारण वे अच्छी तरह से जानते थे कि विधेयक पारित नहीं हो सकता। उन्होंने बहस का नाटक किया।
फॉरवर्ड ब्लॉक ने सरकार द्वारा राज्य सभा में विधेयक पेश करने की जरूरत पर ही सवाल उठाया जबकि कांग्रेस की सहयोगी तृणमूल कांग्रेस ही इसे समर्थन नहीं कर रही थी। फॉरवर्ड ब्लॉक के नेता नरेन चटर्जी ने कहा, कि मुझे नहीं समझ में आ रहा जब सहयोगी दल ही समर्थन नहीं कर रहे थे तो विधेयक को पेश करने की जरूरत ही क्या थी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।