Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्यों में बच्चों की हो रही मौत का ठीकरा कांग्रेस ने केंद्र पर फोड़ा

    By Test1 Test1Edited By:
    Updated: Wed, 30 Aug 2017 08:15 PM (IST)

    यह मौत किसी बीमारी से नहीं, बल्कि कुपोषण के चलते हो रही है।

    राज्यों में बच्चों की हो रही मौत का ठीकरा कांग्रेस ने केंद्र पर फोड़ा

    जागरण ब्यूरो, नईदिल्ली। उत्तर प्रदेश, झारखंड सहित देश के कई दूसरे राज्यों में बच्चों की हो रही मौतों का ठीकरा कांग्रेस ने केंद्र पर फोड़ा है। कांग्रेस नेता राजबब्बर, सांसद प्रमोद तिवारी और पूर्व मंत्री आरपीएन सिंह ने कहा कि यह मौत किसी बीमारी से नहीं, बल्कि कुपोषण के चलते हो रही है। जिसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कुपोषण मिटाने के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बजट में भारी कटौती की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस बुधवार को आरोप लगाया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा कुपोषण मिटाने के लिए शुरु की गई योजनाओं के बजट में पचास फीसदी की कटौती की है। उन्होने बताया कि वर्ष 2015 से पहले महिला एवं बाल विकास की योजनाओं के लिए 21 हजार करोड़ का बजट रखा गया था, जबकि अब इस बजट में कटौती कर सिर्फ 10,286 करोड़ कर दिया गया है।

    बच्चों की लगातार हो रही मौतों के मामले में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर और प्रमोद तिवारी भी अलग से रुबरु हुए। उन्होंने बच्चों की मौतों को रोक न पाने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इसके लिए इस्तीफा देना चाहिए।

    यह भी पढ़ें : अन्नाद्रमुक के आंतरिक मामले में राज्यपाल का दखल से इन्कार

    comedy show banner
    comedy show banner