Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वादा पूरा करें या जनता से माफी मांगें रामदेव: कांग्रेस

    By Sudhir JhaEdited By:
    Updated: Fri, 30 Jan 2015 11:05 AM (IST)

    काला धन मुद्दे को लेकर कांग्रेसियों ने गुरुवार को गंगाद्वार से सत्याग्रह का आगाज किया।कांग्रेस ने योगगुरु बाबा रामदेव और भाजपा नीत केंद्र सरकार को जमकर कोसा। प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने बाबा से लोकसभा चुनाव से पूर्व जनता से किए वादे को पूरा करने या फिर इसके लिए आमजन

    हरिद्वार, जागरण संवाददाता। काला धन मुद्दे को लेकर कांग्रेसियों ने गुरुवार को गंगाद्वार से सत्याग्रह का आगाज किया।कांग्रेस ने योगगुरु बाबा रामदेव और भाजपा नीत केंद्र सरकार को जमकर कोसा। प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने बाबा से लोकसभा चुनाव से पूर्व जनता से किए वादे को पूरा करने या फिर इसके लिए आमजन से माफी मांगने की मांग की। कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    हरकी पैड़ी के सुभाष घाट पर जिला और महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित धरने के दौरान सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि लोकसभा चुनावों में भाजपा और योगगुरु बाबा रामदेव ने देश की जनता से चुनाव जीतने के बाद काला धन विदेशी बैंकों से देश में 100 दिन में लाने का वादा किया था। साथ ही यह भी कहा था कि सभी को पंद्रह-पंद्रह लाख रुपये और 25 हजार पेंशन भी मिलेगा।

    भाजपा की सरकार बने 300 दिन होने जा रहे हैं, लेकिन काले धन पर बाबा और प्रधानमंत्री मोदी चुप्पी साधे हैं। उन्होंने बाबा रामदेव से आमजन से किए वादे को पूरा करने या असमर्थता पर जनता से माफी मांगने की मांग की। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव प्रचार के दौरान मां गंगा को निर्मल बनाने की घोषणा की थी, लेकिन मां गंगा आज भी उपेक्षित है। भाजपा ने गंगा की अविरल और निर्मल धारा को भी राजनीति का मुद्दा बनाकर इसकी अविरलता और निर्मलता पर प्रश्नचिह्न लगाने का कार्य किया है। सभा को कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश सह प्रभारी संजय कपूर ने भी संबोधित किया।

    पढ़ेंः काले धन की जांच 31 मार्च तक खत्म करें