Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल ने राजनीति के स्तर को गिराया: लवली

    By Edited By:
    Updated: Sat, 19 Jul 2014 05:37 PM (IST)

    नई दिल्ली। दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली और हारुन युसुफ ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर हमले करते हुए कहा कि उन्होंने राजनीतिक स्तर को गिरा दिया है। दिल्ली में सरकार बनाने के लिए पिछले एक हफ्ते से चल रही गतिविधियों के बारे में लवली ने कहा कि यह सब भाजपा के फायदे के लिए संघ के इशारे पर

    नई दिल्ली। दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली और हारुन युसुफ ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल पर हमले करते हुए कहा कि उन्होंने राजनीतिक स्तर को गिरा दिया है। दिल्ली में सरकार बनाने के लिए पिछले एक हफ्ते से चल रही गतिविधियों के बारे में लवली ने कहा कि यह सब भाजपा के फायदे के लिए संघ के इशारे पर हो रहा है। लवली ने कहा कि पिछले विधान सभा चुनाव में जनता ने कांग्रेस को जनादेश नहीं दिया है और उनके विधायक भाजपा को किसी भी शर्त पर समर्थन नहीं देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने विवादास्पद पोस्टर लगाने के मुद्दे पर 'आप' को घेरते हुए कहा कि अगर उन्हें इस तरह के पोस्टर ही लगाने थे तो अपने नाम से लगाते, बेनामी पोस्टर क्यों लगाए गए। उन्होंने कहा कि जो पार्टी देशभक्त होने का दावा करती है, वह आज वोट बैंक की राजनीति करके भाजपा की मदद करना चाहती है। लवली ने कहा कि हम आम आदमी पार्टी को समर्थन नहीं देंगे।

    लवली ने कहा कि अब साफ हो चुका है कि केजरीवाल सिर्फ निराधार आरोप लगाते है। उन्होंने कहा कि हम आम आदमी पार्टी की घोर निंदा करते हैं और उसे चेतावनी देते हैं कि समाज को धर्म के नाम पर बांटने और वोट बैंक की राजनीति करने से बाज आए। अगर वह जिम्मेदार पार्टी होती तो दिल्ली के माहौल को खराब करने की कोशिश नहीं करती।

    लवली ने जमकर भड़ास निकालते हुए कहा कि दिल्ली की विधानसभा के बारे में पूरे देश में राय थी कि यहां पर सबसे बेहतर बहस होती है। मगर आज जिस तरह की राजनीति यहां पर हो रही है, उसके लिए एक ही शख्स जिम्मेदार है- अरविंद केजरीवाल। उन्होंने कहा किहमारे एमएलए को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। संघ एजेंडा तय करता है और भाजपा की बी टीम उस एजेंडे पर चल पड़ती है।

    हारुन युसुफ ने केजरीवाल पर आरोप लगाया कि आप भाजपा की बी टीम है और वह देश के अल्पसंख्यकों को बरगला रही है।

    पढ़ें: भाजपा ने की चुनाव आयोग से 'आप' की मान्यता समाप्त करने की मांग

    comedy show banner
    comedy show banner