कांग्रेस को अखरी मोदी की टिप्पणी
कांग्रेस को अपनी पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की सेहत पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी रास नहीं आई। सोमवार को खाद्य सुरक्षा विधेयक के संशोधन प्रस्तावों पर लोकसभा में वोटिंग के दौरान तबीयत बिगड़ने पर सोनिया को बीच में ही सदन छोड़कर एम्स जाना पड़ा था। वह बेटे राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री
नई दिल्ली। कांग्रेस को अपनी पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की सेहत पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी रास नहीं आई। सोमवार को खाद्य सुरक्षा विधेयक के संशोधन प्रस्तावों पर लोकसभा में वोटिंग के दौरान तबीयत बिगड़ने पर सोनिया को बीच में ही सदन छोड़कर एम्स जाना पड़ा था। वह बेटे राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा के साथ निजी कार से एम्स गई थीं। मंगलवार को मोदी ने उनकी सेहत ठीक होने पर खुशी जताते हुए ट्वीट किया कि उन्हें जरूरी चिकित्सा उपकरणों वाली एंबुलेंस से अस्पताल ले जाना चाहिए था।
पढ़ें: विपक्ष ने की दुआ, जल्दी ठीक हो जाएं सोनिया जी
संसदीय कार्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि उन्हें ले जाने के सभी इंतजाम थे। सोनिया, राहुल और मेडिकल टीम को जो सही लगा वही किया गया। जब उनसे पूछा गया कि क्या मोदी कांग्रेस अध्यक्ष की सेहत को लेकर राजनीति कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा, 'यह तो मोदी ही बेहतर बता सकते हैं।' पार्टी प्रवक्ता भक्तचरण दास ने आश्चर्य जताते हुए पूछा कि कोई व्यक्ति किसी के अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने पर भी ऐसी टिप्पणी कर सकता है। क्या कोई इस तरह के सवाल उठा सकता है। उनके मुताबिक, सभ्य समाज में किसी नेता को किसी की सेहत और इलाज पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। उन्होंने राजग के शासनकाल में संसद पर हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा, 'यह भी पूछा जा सकता है कि आतंकियों ने संसद पर हमला क्यों किया।'
इससे पहले मोदी ने ट्वीट के जरिये सोनिया की अस्पताल से छुट्टी पर खुशी जाहिर की और भविष्य में अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। साथ ही चिंता जताई कि सोमवार को उन्हें एम्स ले जाने में आपात स्थिति के समय अपनाई जाने वाली सामान्य चिकित्सा प्रक्रिया का भी ध्यान नहीं रखा गया। बेहतर होता अगर उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर संसद भवन परिसर में उनके लिए व्हील चेयर या स्ट्रेचर का इस्तेमाल किया जाता। उन्होंने लिखा, 'सोनियाजी को उपकरणों से सुसज्जित एंबुलेंस में एम्स ले जाना चाहिए था।' 67 वर्षीय कांग्रेस सुप्रीमो को सभी स्वास्थ्य परीक्षणों और तबीयत ठीक होने के बाद मंगलवार सुबह एम्स से छुट्टी दे दी गई। कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने बताया कि सोनिया गांधी घर लौट आई हैं। अब उनकी सेहत ठीक है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।