भाजपा के प्रति मुसलमानों का विश्वास बढ़ा: नजमा
केंद्रीय मंत्री नजमा हेपतुल्ला ने कहा है कि भाजपा सरकार के प्रति मुसलमानों का विश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि यह भाजपा के 'सब के लिए विकास' एजेंडे को लेकर संभव हुआ है। नजमा ने कहा कि ऐसा ही रहा तो वोट बैंक की राजनीति भविष्य की बात बन कर रह जाएगी। नजमा ने कहा कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में काफी संख्या में मुसलमानो
हैदराबाद। केंद्रीय मंत्री नजमा हेपतुल्ला ने कहा है कि भाजपा सरकार के प्रति मुसलमानों का विश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि यह भाजपा के 'सब के लिए विकास' एजेंडे की वजह से संभव हुआ है। नजमा ने कहा कि ऐसा ही रहा तो वोट बैंक की राजनीति भविष्य की बात बन कर रह जाएगी।
नजमा ने कहा कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में काफी संख्या में मुसलमानों ने भाजपा को ंवोट दिए। यह इस लिए संभव हो सका कि इतिहास में पहली बार किसी नेता ने चुनाव में विकास को अपना सबसे बड़ा मुद्दा बनाया। इसमें सब [बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक ] के लिए विकास की बात कही गई थी। इससे मुसलमानों का विश्वास बढ़ा।
अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री नजमा हेपतुल्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सब लोगों की बातें करते हैं। ऐसे में जब वे विकास की बातें करते हैं तो इनमें मुसलमान भी शामिल होते हैं। इसी वजह से मुसलमानों ने उन्हें वोट दिया। यह बात सही है कि भाजपा के पक्ष में वोट देने वाले मुसलमानों की संख्या बहुत अधिक नहीं थी लेकिन यह संख्या लगातार बढ़ रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।