Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नक्सलियों के खात्मे के लिए सुकमा भेजे जाएंगे 2000 कोबरा कमांडो

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Tue, 09 May 2017 12:33 PM (IST)

    नक्सलियों से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले और इसके आसपास कोबरा बटालियन के 2000 अतिरिक्त कमांडो को शामिल किया जाएगा।

    नक्सलियों के खात्मे के लिए सुकमा भेजे जाएंगे 2000 कोबरा कमांडो

    नई दिल्ली (पीटीआई)। सीआरपीएफ जल्दी ही छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले और आसपास में 2000 कमांडो से लैस दस्ता तैनात करेगा। नक्सलियों और उनके हथियारों को तबाह करने के लिए भेजे जाने वाले कमांडो विशेष छापामार दस्ता कोबरा बटालियन के होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुकमा और उसके आसपास के इलाकों में नक्सली घात लगाकर सुरक्षा बलों को निशाना बनाते रहे हैं। हाल ही में नक्सलियों के इसी तरह के हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए। जिले के बुर्कापल इलाके में 24 अप्रैल को हमला हुआ था। इसी तरह सुकमा में ही 11 मार्च को नक्सलियों द्वारा किए गए हमले में सीआरपीएफ के 12 जवान मारे गए थे।

    तैयारी से जुड़े एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि अर्धसैनिक बल ने कोबरा (कमांडो बटालियन फार रिसोलुट एक्शन) की कम से कम 20 से 25 कंपनियां भेजने की योजना बनाई है। ये कंपनियां अभी पश्चिम बंगाल, बिहार, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में हैं। इन्हें सुकमा भेजा जाएगा। कोबरा की एक कंपनी में 100 जवान होते हैं। अधिकारी ने बताया कि जल्दी ही टीम को उनके मौजूदा अड्डे से दूसरी जगह पहुंचाया जाएगा।

    अधिकारी ने कहा, 'केवल गुप्तचर सूचना पर कोबरा का अभियान टिका होता है। अत्यंत प्रशिक्षित कमांडो की टीम तैयार की गई है। ये कमांडो दुश्मन को निष्प्रभावी कर देते हैं और उनके ठिकाने ध्वस्त करते हैं। कमांडो नक्सलियों के टसीओसी को बड़ा झटका देने में सक्षम होते हैं।' हर वर्ष गर्मियों में नक्सली सुरक्षा बल के जवानों की जान लेने के लिए टैक्टिकल काउंटर अफेंसिव कैंपेन (टीसीओसी) चलाते हैं।

    यह भी पढ़ें: नक्सली मुख्यधारा में लौटें, नहीं तो सख्त कार्रवाई

    यह भी पढ़ें: नक्सल प्रभावित राज्यों की बैठक में नीतीश ने कहा- बिहार लंबे समय से प्रभावित

    comedy show banner
    comedy show banner