Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोयला घोटाले में ईडी ने दर्ज किए तीन नए मामले

    By Edited By:
    Updated: Fri, 08 Aug 2014 01:16 AM (IST)

    नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोल ब्लॉक आवंटन घोटाले में मनी लांड्रिंग कानून के आपराधिक प्रावधानों के तहत गुरुवार को तीन कंपनियों के खिलाफ नए मामले दर्ज किए।

    Hero Image

    नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोल ब्लॉक आवंटन घोटाले में मनी लांड्रिंग कानून के आपराधिक प्रावधानों के तहत गुरुवार को तीन कंपनियों के खिलाफ नए मामले दर्ज किए।

    जिन कंपनियों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए उनके नाम रायपुर स्थित जायसवाल नेको इंडस्ट्रीज और महाराष्ट्र के नागपुर स्थित टॉपवर्थ ऊर्जा मेटल लिमिटेड व सेंट्रल कोल्यरीज कंपनी लिमिटेड हैं। इस केंद्रीय एजेंसी ने इन कंपनियों के खिलाफ पहले से दर्ज सीबीआइ की प्राथमिकी पर संज्ञान लेते हुए ये मामले दर्ज किए। सीबीआइ ने इनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत आपराधिक साजिश रचने व विश्वासघात के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर रखी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इन तीनों फर्मो के खिलाफ मनी लांड्रिंग निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है और जल्द ही इन्हें दस्तावेज और सुबूत पेश करने के लिए नोटिस जारी किए जाएंगे। ईडी कोयला घोटाले में अब तक मनी लांडि्रंग के 15 मामले दर्ज कर चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े : भारतीय जवान की रिहाई के लिए पाक राजनयिक तलब