पूर्व कोयला सचिव पारेख से पूछताछ की तैयारी
धीरे-धीरे ही सही हिंडाल्को के लिए कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले की जांच आगे बढ़ रही है। सीबीआइ पिछले ढाई माह में घोटाले से जुड़े हिंडाल्को के सभी अधिकारियों से पूछताछ कर चुकी है। एजेंसी अब पूर्व कोयला सचिव पीसी पारेख से पूछताछ की तैयारी में है। पारेख को जनवरी में कभी भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। इस
नीलू रंजन, नई दिल्ली। धीरे-धीरे ही सही हिंडाल्को के लिए कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले की जांच आगे बढ़ रही है। सीबीआइ पिछले ढाई माह में घोटाले से जुड़े हिंडाल्को के सभी अधिकारियों से पूछताछ कर चुकी है। एजेंसी अब पूर्व कोयला सचिव पीसी पारेख से पूछताछ की तैयारी में है। पारेख को जनवरी में कभी भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। इस मामले में आदित्य बिड़ला समूह के मालिक कुमार मंगलम बिड़ला भी आरोपी हैं। हालांकि, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने खुद जिम्मेदारी लेते हुए आवंटन को सही ठहराया था।
राजनीतिक रूप से संवेदनशील होने के कारण पूरे मामले में सीबीआइ का कोई भी अधिकारी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो जांच सही दिशा में बढ़ रही है। हिंडाल्को के अफसरों के बाद अब पीसी पारेख से पूछताछ की बारी है। अगले माह पारेख को सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के लिए सुरक्षित रखे गए कोयला भंडार में हिंडाल्को को हिस्सेदारी देने पर सीबीआइ के सवालों का जबाव देना पड़ेगा। वैसे सीबीआइ अधिकारी आवंटन की जिम्मेदारी लेने वाले प्रधानमंत्री से पूछताछ पर चुप्पी साधे हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, जांच पूरी होने के बाद अंत में प्रधानमंत्री से पूछताछ का फैसला होगा। उस समय यह भी तय किया जाएगा कि पूछताछ कैसे की जाएगी। जरूरत पड़ने पर सवालों की सूची भेजकर पीएम का पक्ष लिया जा सकता है।
सीबीआइ के अनुसार ओडिशा के तालाबीरा-एक और तालाबीरा-दो कोयला ब्लॉक तमिलनाडु स्थित सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम निवेली लिग्नाइट के लिए आरक्षित रखे गए थे। स्क्रीनिंग कमेटी की 25वीं बैठक में भी इस पर मुहर लगा दी गई। इसके बाद कुमार मंगलम बिड़ला व पारेख की दिल्ली में मुलाकात हुई। इसके बाद पारेख ने स्क्रीनिंग कमेटी के फैसले को बदलते हुए तालाबीरा-एक और तालाबीरा-दो ब्लॉक में निवेली लिग्नाइट के हिस्से से आधा हिंडाल्को को आवंटित कर दिया। पारेख व उस समय कोयला मंत्रालय का प्रभार संभाल रहे प्रधानमंत्री दोनों ने आवंटन को सही ठहराते हुए सीबीआइ के आरोपों को खारिज कर दिया था।
पढ़ें: कोयला घोटाले में पीएम से पूछताछ होना तय
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।