Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोयला घोटाला: सीबीआइ ने पेश की केस डायरी

    By Abhishake PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 27 Nov 2014 12:47 PM (IST)

    कोयला घोटाला मामले में सीबीआई ने आज कुमार मंगलम बिड़ला और पूर्व कोयला सचिव पीसी पारेख व अन्य के खिलाफ विशेष अदालत के समक्ष सीलबंद लिफाफे में मामले से संबंधित केस डायरी पेश कर दी। कोर्ट ने इस मामले की केस डायरी 27 नवंबर को पेश करने का निर्देश दिया

    Hero Image

    नई दिल्ली। कोल ब्लॉक आवंटन घोटाला मामले में सीबीआई ने आज हिंडाल्को से संबंधित केस डायरी सीलबंद लिफाफे में विशेष अदालत के समक्ष सौंप दी। कोर्ट ने इस मामले की केस डायरी 27 नवंबर को पेश करने का निर्देश दिया था। कोर्ट अब इस मामले की अगली सुनवाई 12 दिसंबर को करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदालत द्वारा इस मामले की केस डायरी सौंपने का निर्देश जारी करने के दो दिन बाद सीबीआई ने उसे सीलबंद लिफाफे में दस्तावेज के दो पुलिंदे सौंपे। वरिष्ठ सरकारी अभियोजक वी के शर्मा ने सीबीआई के विशेष न्यायाधीश भरत पराशर से कहा अदालत के आदेश के अनुरुप हम मामले की फाइल और केस डायरी सौंप रहे हैं।

    गौरतलब है कि जब पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पास वर्ष 2005 में कोयला मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार था तब ही बिड़ला समूह की कंपनी हिंडाल्को को उड़ीसा के तालाबीरा दो और तीन में कोल ब्लॉक का आवंटन किया गया था। इस मामले में कुमार मंगलम बिड़ला और पूर्व कोयला सचिव पीसी पारेख व अन्य के खिलाफ सीबीआई ने अक्टूबर 2013 में एफआईआर दर्ज की थी।

    पढ़े - कोयला घोटाला: कोर्ट ने सीबीआइ से पूछा, कोयला मंत्री से क्यों नहीं हुई पूछताछ?