Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोयला घोटाला: कोर्ट ने सीबीआइ से पूछा, कोयला मंत्री से क्‍यों नहीं हुई पूछताछ?

    By Abhishake PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 25 Nov 2014 02:24 PM (IST)

    दिल्‍ली की एक विशेष अदालत ने मंगलवार को सीबीआई से पूछा कि कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले के मामले की जांच के दौरान क्या उसने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से पूछताछ की थी जिनके पास उस वक्त कोयला मंत्रालय का प्रभार था? इस मामले में शीर्ष उद्योगपति के एम बिड़ला, पूर्व

    Hero Image

    नई दिल्ली। दिल्ली की एक विशेष अदालत ने मंगलवार को सीबीआई से पूछा कि कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले की जांच के दौरान क्या पूर्व कोयला मंत्री से पूछताछ की गई थी। इस मामले में शीर्ष उद्योगपति के एम बिड़ला, पूर्व कोयला सचिव पीसी पारेख समेत कई अन्य लोगों के नाम हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशेष सीबीआई न्यायाधीश भरत पराशर ने एजेंसी से पूछा, 'क्या आपको नहीं लगता कि इस मामले में तत्कालीन कोयला मंत्री से पूछताछ जरूरी थी? क्या आपको उनसे पूछताछ की जरूरत महसूस नहीं होती? क्या आपको नहीं लगता कि एक स्पष्ट तस्वीर पेश करने के लिए उनका बयान जरूरी था?'

    इस पर जवाब देते हुए जांचकर्ता अधिकारी ने अदालत को बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अधिकारियों से जांच के दौरान पूछताछ की गई थी और यह पाया गया था कि तत्कालीन कोयला मंत्री का बयान जरूरी नहीं था। बहरहाल, उन्होंने यह बात स्पष्ट की कि तत्कालीन कोयला मंत्री से पूछताछ की अनुमति नहीं दी गई थी।

    वर्ष 2005 में जब बिड़ला की कंपनी हिंडाल्को को ओडिशा के तालाबीरा द्वितीय और तृतीय में कोयला ब्लॉक आवंटित किए गए थे, तब कोयला मंत्रालय का प्रभार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पास था।

    जांचकर्ता अधिकारी ने कहा, 'पीएमओ के अधिकारियों से पूछताछ की गई थी। पीएमओ के अधिकारियों के बयान की रोशनी में तत्कालीन कोयला मंत्री से पूछताछ नहीं की गई।' उन्होंने यह भी कहा, 'तत्कालीन कोयला मंत्री से पूछताछ की अनुमति नहीं दी गई थी। यह पाया गया था कि उनका बयान जरूरी नहीं है।'

    सुनवाई के दौरान अदालत ने सीबीआई को अदालत के समक्ष केस डायरी जमा करवाने के निर्देश दिए। इसके बाद वरिष्ठ सरकारी वकील वी के शर्मा ने कहा कि एजेंसी को ये दस्तावेज सीलबंद कवर में जमा करवाने की अनुमति दी जाए।

    न्यायाधीश ने आगे की कार्यवाही के लिए 27 नवंबर का दिन तय करते हुए कहा, 'मेरा मानना है कि इस मामले की केस डायरी फाइलें और आपराधिक फाइलें अदालत के समक्ष पेश करवाने के लिए मंगवाई जाएं और वरिष्ठ सरकारी वकील के अनुरोध के अनुसार, इसे सीलबंद कवर में पेश कर दिया जाना चाहिए।'

    इससे पहले 10 नवंबर को सीबीआई ने अदालत को बताया था कि इस मामले में कुछ निजी पक्षों एवं जनसेवकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए 'प्रथम दृष्टया पर्याप्त सामग्री' है।

    उच्चतम न्यायालय द्वारा सीबीआई के लिए नियुक्त किए गए विशेष सरकारी वकील आरएस चीमा ने न्यायाधीश के समक्ष कहा था कि अदालत क्लोजर रिपोर्ट में दिए अपराधों पर संज्ञान ले सकती है क्योंकि प्रथम दृष्टया 'आरोपियों की संलिप्तता दर्शाने वाले साक्ष्य हैं।'

    पढ़े: कोल घोटाला: सांसद दर्डा व अन्य के खिलाफ दोबारा होगी जांच