दुष्प्रचार के लिए जलाए जा रहे स्कूल, इस्तीफा दें महबूबा: फारूक अब्दुल्ला
फारूक ने कहा कि दुष्प्रचार के लिए राज्य के स्कूलों में आग लगाई जा रही है। राज्य सरकार इसको नियंत्रित करने में सक्षम नहीं है।
नई दिल्ली, (पीटीआई)। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने राज्य में मौजूदा कानून व्यवस्था को लेकर मुफ्ती सरकार पर निशाना साधा है। फारूक ने कहा कि 'जम्मू-कश्मीर के खराब हालात के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।'
फारूक ने कहा कि 'महबूबा कह रही है कि वो घाटी में स्कूलों में आग लगाने वाले लोगों के नाम उजागर करेंगी लेकिन अभी तक उन्होंने इसको लेकर कुछ नहीं किया।' फारूक ने कहा कि दुष्प्रचार के लिए राज्य के स्कूलों में आग लगाई जा रही है। राज्य सरकार इसको नियंत्रित करने में सक्षम नहीं है।
गौरतलब है कि घाटी में असामाजिक तत्व बीते कई दिनों से स्कूलों को आग लगा रहे हैं। पिछले दो महीनों में घाटी में 35 स्कूलों को आग के हवाले किया जा चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।