Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूज चैनल के कार्यक्रम में भाजपा-आप के कार्यकर्ता भिड़े

    By Sudhir JhaEdited By:
    Updated: Fri, 28 Nov 2014 09:02 AM (IST)

    उत्तर पूर्वी जिले के न्यू जाफराबाद में एक न्यूज चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाजपा और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इसके कारण कार्यक्रम के दौरान अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई। इस दौरान दो कार्यकर्ताओं को गंभीर चोट आने की सूचना है

    नई दिल्ली, जासं। उत्तर पूर्वी जिले के न्यू जाफराबाद में एक न्यूज चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाजपा और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इसके कारण कार्यक्रम के दौरान अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई। इस दौरान दो कार्यकर्ताओं को गंभीर चोट आने की सूचना है, जिन्हें पुलिस ने मेडिकल जांच के लिए भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह मामला न्यू जाफराबाद स्थित समुदाय भवन के पास स्थित पार्क का है, जहां एक टीवी चैनल द्वारा वाद-विवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें क्षेत्रीय विधायक नरेश गौड़, पार्षद जाकिर हुसैन व आप नेता केपी सिंह और स्थानीय निवासी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान चैनल के पत्रकार ने आप नेता केपी सिंह से पूछा कि विधायक नरेश गौड़ ने अपने क्षेत्र में सबसे सराहनीय कार्य कौन सा किया है? जिस पर आप नेता केपी सिंह ने आजतक कोई अच्छा काम नहीं करने की बात कही। अपनी बात की पुष्टि के लिए क्षेत्र में कई दिनों से गंदा पानी आने की बात कही। उन्होंने कहा कि कई बार शिकायत करने के बाद भी विधायक ने ध्यान नहीं दिया।

    इस बात पर भाजपा कार्यकर्ता भड़क उठे और दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं में कहासुनी हो गई, जो बाद में हाथापाई में तब्दील हो गई। बताया जाता है कि हाथापाई में आप कार्यकर्ता विकास त्यागी व भाजपा कार्यकर्ता मनोज शर्मा को चोट आई है। माहौल को बिगड़ता देख पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत किया। थाने पहुंचने के बाद भी दोनों पार्टी के कार्यकर्ता शांत नहीं हुए। थाने में ही आप नेता गोपाल राय और विधायक नरेश गौड़ ने तीखे तेवर अपना रखे थे। दोनों पक्षों ने इस बाबत स्थानीय पुलिस को शिकायत दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    पढ़ेंः हम राजनीति में क्रांति लेकर आएः केजरीवाल