Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम राजनीति में क्रांति लेकर आए : केजरीवाल

    By Sudhir JhaEdited By:
    Updated: Thu, 27 Nov 2014 10:06 AM (IST)

    पार्टी के दूसरे स्थापना दिवस पर अरविंद केजरीवाल ने ताल कटोरा गार्डन में डायलॉग के तहत आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं से संवाद किया।

    Hero Image

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। पार्टी के दूसरे स्थापना दिवस पर अरविंद केजरीवाल ने ताल कटोरा गार्डन में डायलॉग के तहत आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं से संवाद किया। इस दौरान कामकाजी से लेकर घरेलू महिलाओं ने अपनी बात रखी और समस्याओं का हल मांगा। केजरीवाल ने भरोसा दिलाया कि जीत कर आएंगे तो सबसे पहले महिलाओं की समस्याओं का हल कराएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर अपनी पार्टी की उपलब्धियों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि कोई कुछ भी कहता रहे, हमने दो साल में राजनीति को झकझोरा है। यह कोई छोटी बात नहीं है। हम राजनीति में एक नई क्रांति लेकर आए हैं। अन्ना आंदोलन के माध्यम से एक नई पार्टी बनी और एक साल के अंदर का चुनाव लड़कर 28 सीटों पर जीत हासिल की। एक-दो लाख रुपये चुनाव में खर्च कर हमारे प्रत्याशी चुनाव जीत गए।

    पार्टी की कार्यकर्ता राखी बिड़ला ने हजारों करोड़ के मालिक सरकार के मंत्री राजकुमार चौहान को हरा दिया। वंदना कुमारी ने 3 बार के चुनाव जीते रवींद्र बंसल को हरा दिया। उन्होंने कहा कि यह सब जनता ने किया और वही जनता फिर से आप को सरकार में लाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर हमारे तीन सिद्धांत पहले थे वे आज भी हैं। इसमें अपराध, भ्रष्टाचार व जिसके चरित्र पर कोई आरोप लगा है उसे टिकट नहीं देना शामिल है।

    उन्होंने कहा कि जब मैं कुछ करता हूं तो मीडिया कहता है केजरीवाल ड्रामा कर रहे हैं। 13 जनवरी 2014 की रात मुझे आज भी याद है जब मैं 4 डिग्री सेल्सियस तापमान में संसद के पास सड़क पर सोया था। मेरा मुद्दा जनता को न्याय दिलाना था, मगर मीडिया दो दिन तक मजाक उड़ाता रहा कि केजरीवाल नाटक कर रहा है।

    उन्होंने कहा कि इतनी कड़ाके की ठंड में सड़क पर सोए आदमी की हालत खराब हो जाती है, यह नाटक नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि हम अपने नारे पर कायम हैं जो कहा है सो किया है। इस कार्यक्रम में फिल्म अभिनेत्री गुल पनाग, देश की पहली महिला पुलिस महानिदेशक कंचन चौधरी, समाजसेवी ललिता रामदास व पार्टी की अन्य महिला कार्यकर्ता उपस्थित थीं।

    केजरीवाल ने महिलाओं से उनके मन की बात पूछी और उनके हित में पूर्व में किए गए प्रयास और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि महिला शक्ति वह ताकत है जिनके हाथ में किसी को भी सत्ता पर बैठा देने और किसी को भी सत्ता से बेदखल करने की चाबी है। उन्होंने कहा कि आप की सरकार में आम आदमी के साथ-साथ आम महिलाओं की सरकार भी होगी। कार्यक्रम में मनीष सिसोदिया, प्रशांत भूषण, गोपाल राय, आशुतोष, आशीष खेतान, संजय सिंह आदि मौजूद थे।

    पढ़ेंः मुख्यमंत्री के मुद्दे पर भाजपा को घेरेगी आप